Advertisement
रांची :पांच मंत्रियों व मुख्य सचिव से मिल किया शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अवहेलना का विरोध
रांची :झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी होना शुरू हो गया है. इसमें नियुक्ति नियमावली की अवहेलना की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को प्रतियोगी छात्र संघ ने राज्य सरकार के पांच कैबिनेट मंत्रियों से मिल कर उन्हें नियमावली की अनदेखी कर निकाले जा रहे शिक्षक नियुक्ति […]
रांची :झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी होना शुरू हो गया है. इसमें नियुक्ति नियमावली की अवहेलना की जा रही है.
इसे लेकर मंगलवार को प्रतियोगी छात्र संघ ने राज्य सरकार के पांच कैबिनेट मंत्रियों से मिल कर उन्हें नियमावली की अनदेखी कर निकाले जा रहे शिक्षक नियुक्ति के परिणाम से अवगत कराया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पालिवार, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा गया.
मंत्रियों ने मामले को कैबिनेट की बैठक में रखने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रतियोगी छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से भी मिला. मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव से स्पष्टीकरण मांगने की पहल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement