रांची : हाइकोर्ट के एडिशनल जस्टिस डॉ एसएन पाठक व जस्टिस राजेश शंकर को 19 सितंबर को परमानेंट जज की शपथ दिलायी जायेगी. दिन के 10 बजे हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस दोनों न्यायाधीशों को शपथ दिलायेंगे.
इस संबंध में पिछले सप्ताह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट जारी किया गया था, जबकि केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गयी थी. राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुर्मू द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि तय की गयी. वरीय अधिवक्ता रहे डॉ शिवानंद पाठक व अधिवक्ता राजेश शंकर 30 सितंबर 2016 को झारखंड हाइकोर्ट के एडिशनल जज बनाये गये थे.