रांची : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रांची जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर लगाया गया. यह शिविर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगाया गया. इस दौरान रांची उपायुक्त राय महिमापत रे व रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6 भरा.
साथ ही अधिकारियों ने लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये जागरूक भी किया. इसके बाद उपायुक्त श्री राय ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. मौके पर बीएलओ के साथ-साथ मतदाता भी उपस्थित थे. उपायुक्त द्वारा निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया.
सभी बीएलओ को सख्त हिदायत दी गयी कि ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ के तहत मतदाताओं को जोड़ने का काम करें. निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.