Advertisement
रांची : पुरानी दर पर ही दवाइयां ले रहा है आयुष निदेशालय
रांची : क्रय समिति की बैठक कई बार समय पर नहीं होती. वहीं, वित्त सहित अन्य विभाग के सदस्यों को एक साथ बुलाना तथा सबका बैठक में आ पाना मुश्किल हो जाता है. दवा खरीद के मद में बजट ज्यादा न होना आयुष निदेशालय की समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए आयुष निदेशालय […]
रांची : क्रय समिति की बैठक कई बार समय पर नहीं होती. वहीं, वित्त सहित अन्य विभाग के सदस्यों को एक साथ बुलाना तथा सबका बैठक में आ पाना मुश्किल हो जाता है. दवा खरीद के मद में बजट ज्यादा न होना आयुष निदेशालय की समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए आयुष निदेशालय पुरानी दर पर ही दवा खरीद रहा है. निदेशालय की अोर से आयुर्वेद, होमियोपैथी व यूनानी दवा कंपनियों को पत्र लिखा गया है.
इसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में क्रय समिति की अनुमोदित दर पर ही चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में आयुष अौषधि की आपूर्ति पर सहमति दी जाये. इसके बाद आयुर्वेद दवा बनानेवाली व्यास फार्मास्यूटिकल्स के स्थानीय डीलर ने पुरानी दर पर ही दवा आपूर्ति की सहमति दे दी है. गौरतलब है कि आयुष निदेशालय अपने कुल 76 डिस्पेंसरी (आयुर्वेद-50, होमियौपैथी-20 तथा यूनानी-छह) के लिए प्रति डिस्पेंसरी 30-30 लाख की दवा खरीदता है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी 2016-17 की दर से ही दवाएं खरीदी गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement