रांची जिला ग्रामीण भाजयुमो कार्य समिति की बैठक
बेड़ो : रांची जिला ग्रामीण भाजयुमो कार्य समिति की बैठक बेड़ो स्थित प्रोजेक्ट बालिका स्कूल में हुई. मुख्य वक्ता विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उसे इस उपलब्धि तक लाने में भाजयुमो का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कार्यकर्ताअों से सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया.
बैठक में प्रदेश भाजयुमो कार्यसमिति मंत्री राज श्रीवास्तव, रांची जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, जिला ग्रामीण भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने भी विचार रखे. मौके पर पिंटू महतो, सुरेश गोप व रोपना उरांव के नेतृत्व में कई लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.
इनका स्वागत किया गया. अध्यक्षता भाजयुमो बेड़ो अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने की. संचालन हर्षवर्धन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन अधिकारी ने दिया. मौके पर भोगेन सोरेन, मनोज वाजपेयी, राकेश भगत, नीरज कुजूर, सतीश साह, बलिराम सिंह, जगरनाथ भगत, राजू प्रामाणिक, सपना सिंह, जूली देवी, नकुल राम महथा, तेजू दास, गोपाल महतो, गणेश महथा, बिरसा उरांव, आलोक खन्ना, भिखु उरांव, जतरू उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.