रांची : नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव की आंशिक गवाही शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हुई. तारा शाहदेव ने गवाही में बताया है कि होटवार स्थित शूटिंग केंद्र में रंजीत सिंह कोहली अौर तत्कालीन रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद आते थे. इन दोनों ने राइफल शूटिंग सीखने की बात कहते हुए उससे बातचीत की शुरुआत की थी. इसी के बाद कोहली से जान-पहचान बढ़ी.
तारा ने रंजीत कोहली से शादी से संबंधित जानकारी भी दी. कहा कि मुश्ताक अहमद भी उससे छेड़छाड़ करता था. गौरतलब है कि तारा शाहदेव ने रंजीत कोहली, मुश्ताक अहमद सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें प्रताड़ना, धर्म परिवर्तन की कोशिश करने, दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाये थे.