रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में पीजी सीट को करीब 40 साल से मान्यता नहीं मिली है. पीजी कोर्स बिना मान्यता के सिर्फ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की अनुमति पर संचालित हो रहा है.
Advertisement
रेडियाेलॉजी की पीजी सीट को 40 साल से मान्यता नहीं
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में पीजी सीट को करीब 40 साल से मान्यता नहीं मिली है. पीजी कोर्स बिना मान्यता के सिर्फ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की अनुमति पर संचालित हो रहा है. रिम्स के रेडियाेलाॅजी विभाग के पूर्व डॉक्टर बताते हैं कि पीजी कोर्स की शुरुआत […]
रिम्स के रेडियाेलाॅजी विभाग के पूर्व डॉक्टर बताते हैं कि पीजी कोर्स की शुरुआत वर्ष 1978 या वर्ष 1979 में की गयी थी. एमसीआइ ने यह कहते हुए कोर्स को अनुमति दी थी कि मानक के हिसाब से अपनी कमियों को शीघ्र पूरा कर लें, लेकिन आज तक रिम्स उन कमियाें को पूरा नहीं कर पाया. पीजी की एक सीट को बढ़ा कर दाे कर दी गयी. डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी (डीएमआरडी) शुरू की गयी.
रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग का एमसीआइ ने पिछली बार भी निरीक्षण किया था, जिसमें कई कमियां गिनायी थी. सबसे ज्यादा कमियां विभाग में फैकल्टी की थी, जिसको रिम्स प्रबंधन ने दूर करने का दावा किया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद स्वीकृत थे, जिस पर रिम्स प्रबंधन ने नियुक्ति कर ली है. वहीं सीनियर रेजीडेंट भी चार हैं. विभाग में दो प्रोफेसर हैं, जिसमें सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन को भी शामिल किया गया है.
रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में वर्ष 1978-79 में हुई थी पीजी कोर्स की शुरुआत
एमसीआइ ने उसी समय कमियां दूर करने को कहा था, जो अब तक दूर नहीं हुईं
अगले माह आ सकती है टीम : रिम्स के आग्रह पत्र पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीअाइ) की टीम अगले माह रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण करने आ सकती है. सूत्रों की मानें तो रिम्स ने सोमवार को इस संबंध में आग्रह पत्र भेज दिया है.
एमसीआइ को निरीक्षण के लिए आग्रह किया गया है. कमियों को पूरा कर लिया गया है. उम्मीद है कि इस बार पीजी सीट को मान्यता मिल जाये.
डॉ सुरेश टोप्पाे, विभागाध्यक्ष, रेडियाेलॉजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement