सेक्टर-2 में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बैग में थे पांच लाख रुपये के जेवरात
अपराधियों ने पहले धक्का मार कर गिराया, फिर की छिनतई
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर–2 साइट पांच निवासी मनोज कुमार से घर के पास बुधवार को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने जेवरात से भरा बैग छीन लिया. बैग में लगभग पांच लाख रुपये के गहने थे. मनोज कुमार ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर 12 बजे घर से निकलकर सेक्टर-2 के विधानसभा स्थित बैंक में अपने बेटे के साथ गये थे. वे बैंक के लॉकर से अपनी पत्नी एवं बहू के सोने का गहना एवं चांदी का पायल निकालकर सेक्टर-2 स्थित अपने घर कार से जा रहे थे. जेवरात पत्नी और बहू को तीज की पूजा के दौरान पहनना था. लगभग 1.30 बजे वह जैसे ही अपने घर के सामने गाड़ी लगाकर बैग निकालने के बाद अंदर जा रहे थे, तभी लाल पल्सर बाइक से पहुंचे दो युवक उन्हें पीछे से धक्का देकर बैग छीन कर फरार हो गये.
मनोज कुमार के अनुसार बैग में पत्नी एवं बहू के सोने का गहना का पूरा सेट, चांदी का पायल व चांदी का सिक्का था. मनोज कुमार ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधी संभवत: बैंक से ही उनका पीछा करते यहां पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बैंक के बाहर सहित अन्य स्थानों का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, लेकिन अपराधियों के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. मनोज कुमार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मनोज कुमार झारखंड हाइकोर्ट में हैं जबकि उनका बेटा सुप्रीम कोर्ट में वकील है.