Advertisement
सिकिदिरी : स्कूल के रास्ते में खड़ी की गयी दीवार हटायी
सिकिदिरी : आरटीसी पब्लिक स्कूल पझरापानी गुडू का रास्ता ग्रामीणों व पड़हा सरना समिति द्वारा दीवार खड़ी कर बंद कर दिया गया था. मामले को लेकर स्कूल के पूर्व अध्यक्ष मनेश्वर पाहन की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. इसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए. बैठक में पुरानी स्कूल प्रबंधन समिति भंग […]
सिकिदिरी : आरटीसी पब्लिक स्कूल पझरापानी गुडू का रास्ता ग्रामीणों व पड़हा सरना समिति द्वारा दीवार खड़ी कर बंद कर दिया गया था. मामले को लेकर स्कूल के पूर्व अध्यक्ष मनेश्वर पाहन की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. इसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए.
बैठक में पुरानी स्कूल प्रबंधन समिति भंग कर नयी समिति गठित गयी. अध्यक्ष मनेश्वर पाहन, कोषाध्यक्ष धनीराम महतो, सचिव राममोहन महतो, उपाध्यक्ष सेवाराम महतो, उपसचिव रामनंदन महतो, उप कोषाध्यक्ष शिवचरण महतो बनाये गये. समिति के गठन के बाद स्कूल के रास्ते में खड़ी की गयी दीवार को तोड़ कर रास्ता पुन: चालू किया गया.
नयी समिति ने स्कूल में विधि व्यवस्था के साथ-साथ पढ़ाई में सुधार व स्कूल भवन की मरम्मत कराने का भरोसा भी दिलाया. बैठक में ओरमांझी पूर्वी जिप सदस्य सरिता देवी, पंसस महादेव महली, डेविड तिर्की, आनंद महतो, जगन्नाथ महतो, दिलीप महतो, भोला महतो, जलेसर महतो, इकबाल अंसारी, कमाल अंसारी, फुलेंद्र महतो, कामेश्वर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement