22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब नये सिरे से बनेगा टाटा रोड अधूरे काम का बनेगा डीपीआर

इस योजना को पूर्ण करने का समय दो-दो बार फेल हो गया है रांची : रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड नये सिरे से बनेगा. इसके निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक इस मार्ग पर जितना काम हुआ है, उसका आकलन कराया गया है, ताकि उसके मुताबिक नया डीपीआर बनाया जा जाये. इस तरह […]

इस योजना को पूर्ण करने का समय दो-दो बार फेल हो गया है
रांची : रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड नये सिरे से बनेगा. इसके निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक इस मार्ग पर जितना काम हुआ है, उसका आकलन कराया गया है, ताकि उसके मुताबिक नया डीपीआर बनाया जा जाये. इस तरह अब अधूरे पड़े काम का डीपीआर बनेगा.
डीपीआर तैयार होने के बाद नये सिरे से योजना की स्वीकृति करायी जायेगी. फिर नया टेंडर जारी किया जायेगा.रांची-जमशेदपुर-महुलिया रोड का काम मधुकॉम एजेंसी द्वारा कराया जा रहा था. कंपनी को इसका काम पांच साल पहले दिया गया था. योजना को पूर्ण करने का समय दो-दो बार फेल हो गया. इसके बाद एजेंसी को अवधि विस्तार भी दिया गया. इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ.
काम की भौतिक प्रगति भी ठीक नहीं है. यानी पूरी योजना ही अधूरी रह गयी. वहीं सड़क की हालत भी जर्जर रह गयी. तब इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया. वहीं झारखंड उच्च न्यायालय ने भी इस पर सुनवाई शुरू की. न्यायालय ने भी टाटा रोड के मामले में गंभीर टिप्पणियां की है. इसके बाद एनएचएआइ ने इसका काम तेजी से कराने की दिशा में कार्रवाई शुरू की है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द योजना की स्वीकृति करा कर टेंडर जारी किया जाये, ताकि शेष काम को पूरा कराया जा सके.
दिनों-दिन जर्जर होती जा रही सड़क, बरसात के कारण हो गये बड़े-बड़े गड्ढे
रांची : बरसात की वजह से टाटा रोड दिनों-दिनों जर्जर होते जा रहा है. छोटे-छोटे गड्ढे काफी बड़े हो गये हैं. गाड़ियां गड्ढे में घुस कर खराब हो रही हैं. हैवी ट्रैफिक होने की वजह से इस मार्ग पर गाड़ियां कतार में धीरे-धीरे चल रही हैं. इस कारण गाड़ियों में ईंधन भी ज्यादा लगने लगा है. वहीं रांची से टाटा पहुंचने में समय भी काफी अधिक लगने लगा है.
कुछ दिन पहले इसकी स्थिति थोड़ी ठीक हुई थी, लेकिन बरसात में रोड स्थिति और खराब होने से पहले की तुलना में रांची-टाटा की दूरी तय करने में करीब आधा से एक घंटा अधिक समय लग रहा है. तैमारा घाटी के पास भी सड़क जर्जर है. यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ तो काट दिये गये, लेकिन सड़क नहीं बनी. बुंडू, तमाड़, चांडिल सहित अन्य जगहों पर सड़क की स्थिति काफी नारकीय हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें