22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कम नहीं हो रहा शुगर लेवल, चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद को पेईंग वार्ड में किया गया शिफ्ट

रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद को रिम्स सुपर स्पेशियलिटी विंग से हटा कर बगल के पेईंग वार्ड में बुधवार की शाम को शिफ्ट कर दिया गया. उनको पेईंग वार्ड के कमरा संख्या 11 में शिफ्ट किया गया है. अब लालू प्रसाद काे प्रतिदिन एक हजार रुपये पेईंग वार्ड का किराया […]

रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद को रिम्स सुपर स्पेशियलिटी विंग से हटा कर बगल के पेईंग वार्ड में बुधवार की शाम को शिफ्ट कर दिया गया. उनको पेईंग वार्ड के कमरा संख्या 11 में शिफ्ट किया गया है.
अब लालू प्रसाद काे प्रतिदिन एक हजार रुपये पेईंग वार्ड का किराया देना होगा. रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद के आग्रह पत्र व जेल प्रशासन की अनुमति के बाद पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने सुपर स्पेशियलिटी विंग की गैलरी में अन्य मरीजाें की आवाजाही व हो-हल्ला के कारण पेईंग वार्ड मेें शिफ्ट करने का आग्रह किया था. वह टहल नहीं पा रहे थे. शारीरिक गतिविधि नहीं हाेने के कारण व अच्छी नींद नहीं आने के कारण स्ट्रेस में आ गये थे. यही कारण था कि शुगर लेवल बढ़ जा रहा था. पेईंग वार्ड में शिफ्ट होने के बाद वह गैलरी में टहल भी पायेंगे. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बुधवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें शुगर लेवर 174 पाया गया. ब्लड प्रेशर सामान्य मिला है.
इधर, लालू प्रसाद की इसीजी मेें एट्रॉपिक (बीच-बीच में रुकावट) की समस्या पर एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ विजय ने तत्काल इस समस्या के लिए कोई दवा नहीं चलाने को कहा है. हालांकि संक्रमण के मद्देनजर एंटीबॉयाेटिक दवाएं शुरू कर दी गयी हैं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने एट्रॉपिक की समस्या आने पर ई-मेल के माध्यम इसीजी व इको की रिपोर्ट डॉ विजय को मुंबई भेजी थी. उन्हाेंने फोन पर बात भी की थी.
संक्रमण काे नियंत्रित करने के लिए एंटीबॉयोटिक दवाएं शुरू कर दी गयी है, लेकिन एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ विजय ने एट्रॉपिक के लिए अभी कोई दवा शुरू नहीं करने की सलाह दी है.
डॉ उमेश प्रसाद, यूनिट इंचार्ज
लालू प्रसाद के आग्रह पत्र व जेल प्रशासन की अनुमति के बाद पेईंग वार्ड के कमरा संख्या 11 में शिफ्ट किया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर से अनुमति ले ली गयी है.
डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें