Advertisement
रांची : भानु प्रताप शाही के भांजे ने किया सरेंडर, गया जेल
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के भांजे प्रशांत कुमार सिंह ने मंगलवार को सरेंडर किया. वह मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी है. सरेंडर करने के बाद उसने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की. लेिकन सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गयी अौर न्यायिक […]
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के भांजे प्रशांत कुमार सिंह ने मंगलवार को सरेंडर किया. वह मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी है. सरेंडर करने के बाद उसने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की. लेिकन सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गयी अौर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्रशांत कुमार सिंह फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आठ मई 2018 को अदालत से इश्तेहार जारी हुआ था. प्रशांत की अग्रिम जमानत याचिका पूर्व में अदालत से खारिज की जा चुकी थी. उसके खिलाफ 23 जनवरी 2018 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.प्रशांत यूपी के राबर्टसगंज सोनभद्र स्थित माहुरी कला गांव का निवासी है. मामले में भानु प्रताप शाही, प्रशांत कुमार सिंह, अजय सिंह, भानु की चचेरी बहन संतोषी देवी सहित सात लोगों के खिलाफ इडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. भानु सहित अन्य अभियुक्तों पर सात करोड़ 97 लाख 96 हजार 888 रुपये के मनी लाउंड्रिंग का आरोप है.
प्रशांत और अजय सिंह पर आरोप है कि दोनों ने मिल कर भानु की अवैध कमाई को व्हाइट मनी में बदलने की कोशिश की. भानु ने मेसर्स सोनांचल बिल्डकॉन प्रा़ लि अौर मेसर्स अंगेश ट्रेडिंग कंपनी प्रा़ लि (दोनों दिल्ली की कंपनी) में भी निवेश किया है. इन दोनों कंपनी का संचालनप्रशांत कर रहा था. मनी लाउंड्रिंग मामले में ही भानु मंगलवार को कोर्ट में हाजिर हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement