Advertisement
ठीक से काम नहीं कर रहा लालू प्रसाद यादव का दिल, हॉर्ट इंस्टीट्यूट से मांगी राय
रांची : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के दिल की धड़कन असंतुलित है. सोमवार को हुई इसीजी व इको जांच रिपोर्ट की मंगलवार को डॉ उमेश प्रसाद ने समीक्षा की. पाया गया कि लालू प्रसाद की इसीजी मेें एट्रॉपिक (बीच-बीच में रुकावट) है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है. डॉ उमेश ने एशियन […]
रांची : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के दिल की धड़कन असंतुलित है. सोमवार को हुई इसीजी व इको जांच रिपोर्ट की मंगलवार को डॉ उमेश प्रसाद ने समीक्षा की. पाया गया कि लालू प्रसाद की इसीजी मेें एट्रॉपिक (बीच-बीच में रुकावट) है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है. डॉ उमेश ने एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ विजय देशवल्वा को ई-मेल के माध्यम इसीजी व इको की रिपोर्ट भेजी और बातचीत की. साथ ही माइट्रल वाल्व में लिकेज पर भी राय मांगी है.
शुगर लेवल बढ़ा, ब्लड प्रेशर सामान्य
इधर, मंगलवार को लालू प्रसाद की सामान्य जांच मेंबीपी तो सामान्य पाया गया, लेकिन शुगर लेवल बढ़ा मिला. डॉक्टराें ने सोमवार की रात का रेडम ब्लड शुगर 252 पाया. इसके बाद इंसुलिन का डाेज बढ़ा दिया गया है. डाॅ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को सुबह में 30 यूनिट की बजाय 33 यूनिट इंसुलिन शुरू कर दिया गया है. हालांकि रात के इंसुलिन का डोज 20 यूनिट ही रखा गया है.
नींद की समस्या से भी जूझ रहे हैं लालू
इस बार लालू प्रसाद को सबसे ज्यादा नींद की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वह सुबह देरी से उठ रहे हैं. मंगलवार को देर से उठने के कारण उन्होंने करीब 11.30 बजे स्नान किया. इलाज कर रहे चिकित्सकों काे लालू प्रसाद की नींद में कमी पर चिंता होने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर नींद नहीं पूरी होगी, तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
लालू प्रसाद शिफ्ट हाे सकते हैं पेइंग वार्ड : लालू प्रसाद को सुपर स्पेशियलिटी विंग से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास इसकी सूचना भी आ गयी है. हालांकि इसकी सूचना रिम्स निदेशक को भी दी जायेगी. इसके बाद निदेशक इलाज कर रहे डॉक्टर से इस पर सहमति लेंगे.
लालू प्रसाद की इसीजी जांच मेें एट्रॉपिक का पता चला है. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर से राय मांगी गयी है. माइट्रल वाल्व में लिकेज पर भी राय मांगी गयी है.
डॉ उमेश प्रसाद, यूनिट इंचार्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement