27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लालू की इसीजी व इको हुई जांच, ठीक काम कर रहा दिल, संक्रमण का पता लगाने के लिए होगी टीएलसी जांच

रांची : चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद का दिल फिलहाल ठीक काम कर रहा है. रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग में भर्ती लालू प्रसाद की सोमवार को इसीजी व इको जांच की गयी. इसीजी व इको की जांच कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में हुई. जांच के बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश ने इलाज […]

रांची : चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद का दिल फिलहाल ठीक काम कर रहा है. रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग में भर्ती लालू प्रसाद की सोमवार को इसीजी व इको जांच की गयी. इसीजी व इको की जांच कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में हुई.
जांच के बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश ने इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद काे जांच रिपोर्ट के साथ अपना मंतव्य भेज दिया है. सूत्राें की मानें तो इसीजी मेेें हल्का परिवर्तन दिखा, जो हार्ट सर्जरी व बीपी के कारण आया है. यह सामान्य है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के हार्ट का वाल्ब बदला गया है.
इधर, लालू प्रसाद की रूटीन जांच भी की गयी. साेमवार को डॉ डीके झा व डॉ जी मिंज ने उनका परीक्षण किया. जांच में ब्लड शुगर 140 पाया गया. वहीं रविवार की रात ब्लड शुगर 180 के करीब था. दोनाें जांच की रिपोर्ट की जानकारी डॉ उमेश प्रसाद को दी गयी है. वहीं मंगलवार व बुधवार को लालू प्रसाद की टीएलसी जांच भी करायी जायेगी, जिससे यह पता चलेगा कि दवा बढ़ाने के बाद शरीर का संक्रमण कम हुआ है या नहीं.
आवारा कुत्ताें को पकड़ने के लिए निगम से किया आग्रह : रिम्स प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आवारा कुत्ताें के शोरगुल व मरीजाें की परेशानी को देखते हुए रांची नगर निगम से कुत्तों को पकड़ने का आग्रह किया है. रिम्स निदेशक ने इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. मालूम हो कि विधायक भोला यादव ने भी आवारा कुत्ताें के शोर से लालू प्रसाद को नींद नहीं आने की शिकायत की थी. उन्होंने इस संबंध में रिम्स प्रबंधन को भी आग्रह पत्र भेजा है.
जेल प्रशासन के आदेश पर पेईंग वार्ड में शिफ्ट होंगे
लालू प्रसाद को पेईंग वार्ड मिलने के लिए अभी जेल प्रशासन की अनुमति का इंतजार करना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन को पत्र लिखकर पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने के आग्रह पत्र काे रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन को भेज दिया है.
रिम्स निदेशक ने कहा है यह लालू प्रसाद के सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए अपना मंतव्य देने का कष्ट करें. इधर, लालू प्रसाद के समर्थकों का कहना है कि लालू प्रसाद एम्स में भी निजी खर्च पर अलग से कमरा लिये थे. कार्डियोलॉजी में मरीज व उनके के परिजनाें की भीड़ के कारण टहलने में परेशानी होती है. पेईंग वार्ड नया है और वहां ज्यादा मरीज नहीं है, इसलिए टहलने का मौका मिलेगा.
लालू प्रसाद के इलाज के लिए नहीं बनी कोई टीम
रिम्स निदेशक डाॅ आरके श्रीवास्तव ने कहा है कि लालू प्रसाद के इलाज के लिए कोई जांच टीम नहीं गठित की गयी है. कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि डाॅ उमेश प्रसाद ही इलाज करे. अगर डॉ उमेश प्रसाद को आवश्यकता पड़ती है तो वह अन्य विभाग के डॉक्टर से परामर्श ले सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें