रांची. राज्य में 11वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की अोर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लगभग 4.10 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर राज्य के सभी जिलों में 789 केंद्र बनाये गये हैं. उक्त परीक्षा 22 मई तक चलेगी.
सरकारी स्कूलों को भेजी गयी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
रांची. सरकारी स्कूलों के बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा विभाग लगातार प्रयासरत है. विभाग द्वारा लगातार कई प्रयोग किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में डीएसइ बादल राज द्वारा वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी स्कूलों को सामान्य ज्ञान की चौथी सीरीज भेजी गयी है. इस संबंध में डीएसइ ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व शिक्षकों को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि वे इन सभी प्रश्नों का उत्तर छात्रों से याद करायें. फिर क्लास में उनसे इनका उत्तर पूछें.ऑनलाइन रैंडमली स्कूलों में लेंगे टेस्ट : पत्र में डीएसइ ने कहा है कि छात्र सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों को कितना याद कर रहे हैं, इसके लिए वे किसी भी दिन किसी भी स्कूल में रैंडमली वीडियो कॉल कर किसी भी छात्र से इन प्रश्नों के उत्तर पूछ सकते हैं. इसलिए शिक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए छात्रों को प्रश्नोत्तरी से अवगत करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है