Advertisement
रांची : रिटर्निंग अफसर की ऑर्डर शीट प्रस्तुत करने का निर्देश
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में मंगलवार को डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान तैयार की गयी आॅर्डर शीट की मूल प्रति […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में मंगलवार को डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई.
अदालत ने सुनवाई करते हुए डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान तैयार की गयी आॅर्डर शीट की मूल प्रति प्रस्तुत की जाये. स्पेशल मैसेंजर द्वारा रिटर्निंग अफसर से मंगाये जानेवाले आॅर्डर शीट को लाने का खर्चा प्रतिवादी को वहन करने को कहा. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तिथि निर्धारित की. प्रतिवादी की ओर से वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह ने पैरवी की.
इससे पूर्व अदालत ने रिटर्निंग अफसर को आॅर्डर शीट प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन उनकी ओर से आॅर्डर शीट की फोटो कॉपी भेजी गयी थी. प्रतिवादी आलोक चौरसिया की ओर से रिटर्निंग अफसर से आॅर्डर शीट मंगाने का आवेदन दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी केएन त्रिपाठी ने चुनाव याचिका दायर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement