Advertisement
रांची : संस्कृत को रोजगारपरक बनाने की आवश्यकता
संस्कृत सेवा संघ ने किया संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन संस्कृत अकादमी के गठन व संस्कृत विद्यालय की स्थापना की मांग रांची : संस्कृत सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन अपर बाजार में संस्कृत दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से झारखंड में संस्कृत अकादमी के गठन व झारखंड में […]
संस्कृत सेवा संघ ने किया संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन
संस्कृत अकादमी के गठन व संस्कृत विद्यालय की स्थापना की मांग
रांची : संस्कृत सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन अपर बाजार में संस्कृत दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से झारखंड में संस्कृत अकादमी के गठन व झारखंड में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया. मुख्य अतिथि अखिलेश झा ने कहा कि आज संस्कृत को व्यापक रूप देने की आवश्यकता है. इसके विकास के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है. संस्कृत का अतीत काफी बेहतर रहा है.
गिरीश प्रसाद सिंह ने कहा कि संस्कृत के प्रचार-प्रसार में कहीं भी विवाद नहीं है. संस्कृत को रोजगारपरक बनाना चाहिए. डॉ जय नारायण पांडेय ने कहा कि संस्कृत के विकास के लिए आगे आयें. संघ के सचिव रामाशीष पांडेय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि संस्कृत के शब्द आज भी विश्व की विभिन्न भाषाओं में मूल रूप में तथा परिवर्तित रूप में विद्यमान हैं.
डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि झारखंड में भाषा परिषद की स्थापना होनी चाहिए. अतिथियों का स्वागत डॉ सुधीर झा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपचंद राम कश्यप व मंच संचालन डॉ शैलेश कुमार मिश्र ने किया. मौके पर डॉ कमल कुमार बोस, डॉ जंग बहादुर पांडेय, डॉ मंजू कुमारी पांडेय, डॉ हरिहर कृपालु पांडेय, डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय, डॉ सुधीर झा, डॉ अजय कुमार पाठक, डॉ विकास, डॉ पंपा सेन विश्वास, राहुल कुमार, अमिताभ कुमार, विक्रम कुमार, गोपाल कृष्ण दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement