Advertisement
मांडर व चान्हो में जनता दरबार, 78 आवेदन आये
मांडर : गुरुवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. प्रचार-प्रसार की कमी के कारण ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य रही. बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने बताया कि जनता दरबार में वृद्धा व विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज, आंगनबाड़ी सहित अन्य मामलों से संबंधित 56 आवेदन प्राप्त हुए. पुनगी गांव में शौचालय […]
मांडर : गुरुवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. प्रचार-प्रसार की कमी के कारण ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य रही. बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने बताया कि जनता दरबार में वृद्धा व विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज, आंगनबाड़ी सहित अन्य मामलों से संबंधित 56 आवेदन प्राप्त हुए. पुनगी गांव में शौचालय निर्माण में अनियमितता का मामला भी सामने आया. बीडीओ ने कहा कि गांव में सखी मंडल द्वारा शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
कार्य का अनुश्रवण व इसमें हो रही अनियमितता में सुधार की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधियों की भी है. शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार की प्रोत्साहन राशि देती है. लाभुक स्वयं भी अपने स्तर से शौचालय का निर्माण कर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर एनइपी के निदेशक श्रीपति गिरी, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, जेपीएस अनिल खवाड़े, जेएसएस रंजन कुमार गुप्ता, बीएओ मधुसूदन ठाकुर, एलइओ अमिता लाल मौजूद थे.
चान्हो. किसान भवन में आयोजित जनता दरबार में अंचल, आपूर्ति, शिक्षा विभाग व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित 22 आवेदन प्राप्त हुए. बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच के बाद आवेदन का 10 दिनों के अंदर निष्पादन किया जायेगा.
मौके पर जिला से विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशिभूषण मेहरा, प्रखंड प्रमुख भोला उरांव, उपप्रमुख चंदन गुप्ता, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, लवनाथ साही, थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जनता दरबार में चिकित्सा, पशुपालन, मनरेगा, पीएम आवास योजना, अंचल कार्यालय, श्रम विभाग, जेएसएलपीएस व स्वच्छ भारत मिशन की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था. स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में ग्रामीणों का इलाज भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement