रांची : अपर बाजार के बड़ालाल स्ट्रीट (रांची एक्सप्रेस गली) निवासी व्यवसायी रंजय चितलांगिया को शुक्रवार की सुबह 11. 15 बजे एक सूमो जीप पर सवार सादे लिबास में आये कुछ लोगों ने घर से बुलाकर वाहन में बैठा लिया और घरवालों को बिना कुछ बताये ले गये. इस घटना के बाद घरवालों ने तत्काल ही सिटी एसपी अमन कुमार को व्यवसायी रंजय चितलांगिया का अपहरण किये जाने की बात कही. सिटी एसपी ने कोतवाली पुलिस सहित राजधानी के अन्य पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद तत्काल ही टीम का गठन किया गया. एक टीम व्यवसायी के मोबाइल का लोकेशन निकालने में लग गयी,
जबकि दूसरी टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकाला. फुटेज में सूमो का आधा नंबर ही आया था. इस कारण वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि पुलिस अधिकारी अपने स्तर से सीआइडी, आइबी, सीबीआई, इडी सहित अन्य एजेंसियों से जानकारी ले रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था़ इस कारण पुलिस परेशान रही़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी रंजन चितलांगिया वर्तमान में फ्लावर मिल चलाते है़ं