22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी : स्वतंत्रता दिवस की धूम, देशभक्ति कार्यक्रमों से मन मोहा

ओरमांझी : आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज व एसएस प्लस टू उवि में सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड प्रांगण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमुख जयगोविंद साहू, सरस्वती शिशु मंदिर कुल्ही में प्रो आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी संतोष कुमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में पूर्व विधायक दूति पाहन, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, […]

ओरमांझी : आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज व एसएस प्लस टू उवि में सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड प्रांगण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रमुख जयगोविंद साहू, सरस्वती शिशु मंदिर कुल्ही में प्रो आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी संतोष कुमार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में पूर्व विधायक दूति पाहन, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो,
कलकत्ता पब्लिक स्कूल में निदेशक पीके झा, शिवाजी प्रतिभा उवि में डॉ पारसनाथ महतो, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मो एहसान अंसारी, मवि कुच्चू में पूर्व प्रमुख चंपा देवी, प्रेमचंद इंटर कॉलेज में प्रेमचंद महतो, आरटीसी पब्लिक स्कूल में मनेश महतो, माउंट कार्मेल में डॉ संजय कुमार, संत मदर टेरेसा उवि में रामेश्वर ठाकुर, झारखंड पब्लिक स्कूल में मुखिया रामधन बेदिया, विकास नर्सिंग होम में राधाचरण सिंह, शास्त्री चौक में प्रेमनाथ मुंडा, केजीवीके गुरुकुल रुक्का में मुखिया सोमरा उरांंव, आरटीसी पझरापानी में रणधीर चौधरी, पंचायत सचिवालय बारीडीह में मुखिया मानकी राजेंद्र साही, ओरमांझी में मीना देवी, चकला में वीणा देवी, कुच्चू में समुंदर पाहन ने झंडोत्तोलन किया. शालिनी अस्पताल (केजीवीके) रुक्का में अब्दुल सत्तार अंसारी ने झंडोत्तोलन किया.
अनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता गाड़ी, बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी में विधायक रामकुमार पाहन, थाना में थानेदार रामबाबू मंडल, सीएचसी में डॉ अमरेंद्र कुमार, जसपुरिया बीएड कॉलेज में अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, राजाडेरा पंचायत में मुखिया मोतीराम मुंडा, बीसा में मनेश्वर मुंडा, गेतलसूद में हेमंत कुमार, बरवादाग में सीताराम पातर, अनगड़ा में मधुसुदन मुंडा, जोन्हा में मंसूरी देवी, वन कार्यालय में रेंजर आरके सिंह, आरटीसी स्कूल में प्राचार्य कृष्णा कुमार, आइसीडीएस में सीडीपीओ उमा सहाय, उवि जोन्हा में अशोक साहू, उवि चिलदाग में अवनिंद्र सिंह, जीपी उवि में महेश महतो, मवि में जलनाथ चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
रातू. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सुरेश मुंडा, ब्लॉक स्कूल में सीओ अमर प्रसाद, बेथनी कॉन्वेंट में बीडीओ मिथलेश सिंह, थाना में प्रभारी अमोद नारायण सिंह, सीएचसी में प्रभारी डॉ सुजीत कश्यप, आदिवासी बाल विकास स्कूल में विधायक नवीन जायसवाल, तारुप में महेश महतो, अल कमर कॉलोनी में कमरुल हक, बाजपुर में कुशल उरांव, रातू पूर्वी में सुषमा तिर्की, रातू पश्चिमी में फुल कुमारी देवी, रातू उत्तरी में मनीष मुंडा, पुरियो में ज्योति देवी, तारुप में रीता भगत, फुटकलटोली में प्रभा तिर्की, सिमलिया में मुकेश भगत, हुरहुरी में कमल उरांव, काठीट़ांड़ में जीतेश्वर मुंडा, डीवाइएफआइ कार्यालय में सुभाष मुंडा, पिर्रा में मिथलेश दुबे, आशीर्वाद गार्डन में पृथ्वी नाथ शाहदेव, अनुपमा सेवा आश्रम में लक्ष्मण सिंह, कटहल मोड़ में लाल धर्मराज नाथ शाहदेव, एसएनएल में केकेपी सिंहा, बाल संजीवनी एजुकेशन ब्रीज स्कूल में सुदर्शन प्रसाद, डीएवी प्राइड में प्रमुख सुरेश मुंडा, उमवि पाली में शोभा यादव, इंडियन पब्लिक स्कूल में जावेद मंसुरी, ललित ग्राम में सुरेंद्र नाथ पांडेय, मुरगू में महावीर विश्वकर्मा, गुरु गोविंद स्कूल में हरवंश सिंह देओल ने झंडोत्तोलन किया.
बुढ़मू. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुमन पहान, सीडीपीओ कार्यालय में उपप्रमुख जगजीवन महतो, मॉडल स्कूल में सीओ सुनील चंद्र, राजेश्व मध्य/उच्च विद्यालय में बीडीओ संजीव कुमार, बुढ़मू थाना में प्रभारी राकेश रंजन सिंह, ठाकुरगांव थाना में प्रभारी मिनहाज आलम, आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव व शुभम पेट्रोल पंप में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, वन विभाग में वनपाल अमर पासवान, राजीव गांधी उवि में हरदेव साह, बीआरसी में बीइइओ रामनाथ राम, साइंस विजन स्कूल में निदेशक आसीम अख्तर, बुढ़मू पंचायत सचिवालय में मुखिया गोवर्धन लोहरा, हेसलपीरी में सोनी कुमारी पहान, सारले में गोपी मुंडा, चकमें में लालमुनी देवी, चैनगड़ा में सत्यनारायण मुंडा, मुरूपीरी में सीता देवी, बाड़े में हरिश्चंद्र पहान, सीएचसी में डॉ संतोष कुमार, यूएमएस तुरमूली में विजय मुंडा ने झंडोत्तोलन किया.
इटकी : इटकी आरोग्यशाला में अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख खुशी लकड़ा, थाना में थाना प्रभारी रामअवतार, इटकी कॉलेज में सचिव लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, फातिमा गर्ल्स एकेडमी में प्राचार्य तबस्सुम फातिमा, किड्स प्ले स्कूल में हाजी अली हसन, पेंशनर समाज द्वारा साहेबमोड़ स्थित महात्मा गांधी चौक में हाजी मुश्ताक अहमद, न्यू शिशु विद्या मंदिर में लाल रामेश्वर नाथ, दर्सगाह इस्लामी स्कूल में प्राचार्य हाशिम अंसारी, शिशु विद्या मंदिर में लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, हमीदा गर्ल्स एकेडमी में मंजर आलम, पाइन क्रेस्ट पब्लिक हाइस्कूल में लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मदरसा इमदादउल उलूम में हाजी मंजूर कासमी, जेपी चौक में मुश्ताक अहमद, गुलजार रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एसए शाह ने झंडा फहराया.
चान्हो : सरना बाल विकास विद्यालय में विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख भोला उरांव, कस्तूरबा विद्यालय में बीडीओ प्रवीण कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, प्रभा पुंज स्कूल में सतीश कुमार, किशोरी निकेतन में सीओ प्रवीण कुमार सिंह व आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल में शिव उरांव ने तिरंगा फहराया.
मांडर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता देवी व सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, मांडर कॉलेज में प्राचार्य प्रो तेजू एक्का, कांस्टेंट लिवंस अस्पताल, संत जेवियर उवि व संत अन्ना बालिका उवि में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, थाना परिसर में थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, भारथी बीएड कॉलेज में सचिव नितिन पराशर, वन विभाग में रेंजर संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें