रांची : बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी जींस कपड़े के व्यवसायी कृष्ण कुमार चौधरी के घर मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी हुई.चोर घर के सामने के दरवाजा का ताला तोड़ कर घुसे और अलमारी तथा दीवान के नीचे रखे गहने व नगद की चोरी कर ली़ इस संबंध में कृष्ण कुमार चौधरी ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस के अनुसार पांच हजार रुपये नगद और कुछ गहनों की चोरी हुई है़ जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार चौधरी अपर बाजार में जींस कपड़े के व्यवसायी है़ं
वह मंगलवार की सुबह दुकान पर गये थे़ जबकि उनकी पत्नी इंदू देवी किसी काम से बाहर निकली थीं. जब इंदू चौधरी घर लौटीं, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई़ इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी़ वह अपर बाजार से घर लौटे और बरियातू पुलिस को चोरी के बारे में बताया.