14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : महिला को न्याय दिलाने की मांग, ग्रामीणों ने थाना घेरा

मेसरा : रुक्मिणी देवी नामक महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को पांच घंटे बीआइटी अोपी थाना का घेराव किया. घेराव में 11 पंचायत के जन प्रतिनिधि भी शामिल थे. ग्रामीण जमीन में हिस्सेदारी मांगने पर रुक्मिणी देवी को प्रताड़ित करनेवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी […]

मेसरा : रुक्मिणी देवी नामक महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को पांच घंटे बीआइटी अोपी थाना का घेराव किया. घेराव में 11 पंचायत के जन प्रतिनिधि भी शामिल थे. ग्रामीण जमीन में हिस्सेदारी मांगने पर रुक्मिणी देवी को प्रताड़ित करनेवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीताराम महतो, बीरू महतो, किशुन महतो व रवींद्र महतो को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्ष मेसरा पश्चिमी पंचायत के नयाटोला के निवासी हैं. घेराव में जिप सदस्य मीना देवी, कांके प्रमुख रंजू देवी, मुखिया सोमनाथ मुंडा, गंगा करमाली, सलेन सुवर्णो, सुभद्रा देवी, जुगुन मुंडा, पंसस रीता देवी, मालती देवी व गणेश्वर महतो, झामुमो नेता प्रेमचंद महतो, संतोष महतो, अशोक महतो, संजय महतो, जावेद अख्तर अंसारी, महेश्वर नारायण महतो व मेसरा, चुटु, नेवरी, चंदवे, हुंदूर, केदल, डुमरदगा के ग्रामीण शामिल थे.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार समाज के लोगों ने रुक्मिणी देवी का प्रेम विवाह पीतांबर महतो (अब स्वर्गीय) के साथ कराया था. उसका एक बेटा है. आरोप है कि रुक्मिणी देवी द्वारा जमीन में हिस्सेदारी मांगने पर उसके भैसुर व गोतनी सहित परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ित व मारपीट किया जाता है.
इस संबंध में एक अगस्त को बीआइटी थाना में मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले को लेकर रविवार को पंचायत बुलायी गयी थी. लेकिन आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर ग्रामीणों ने उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना का घेराव किया. इधर, सरस्वती महिला समिति की अध्यक्ष चमेली देवी ने भी उक्त आरोपियों पर शौचालय निर्माण कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें