Advertisement
रांची : चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने ली शपथ, अपनी मां शोभा बोस का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
रांची : कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुर्मू ने राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में श्री बोस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. सारी आैपचारिकताएं पूरी करने के बाद डॉ मुर्मू ने चीफ जस्टिस बोस को […]
रांची : कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. राज्यपाल डॉ द्राैपदी मुर्मू ने राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में श्री बोस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. सारी आैपचारिकताएं पूरी करने के बाद डॉ मुर्मू ने चीफ जस्टिस बोस को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
इससे पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अनिरुद्ध बोस के नियुक्ति संबंधी राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट व अधिसूचना का पाठ किया. समारोह में व्हील चेयर पर चीफ जस्टिस बोस की मां शोभा बोस पहुंची थीं. उनके साथ चीफ जस्टिस की बहन पम्मी बोस भी थीं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने मां का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चीफ जस्टिस की मां और बहन का स्वागत किया.
मौके पर झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस डीएन पटेल सहित सभी न्यायाधीशगण, मेयर आशा लकड़ा, विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, लोकायुक्त डीएन उपाध्याय, महाधिवक्ता अजीत कुमार, डीजीपी डीके पांडेय, रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एमएम शर्मा, महासचिव डॉ एसके वर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. शपथ ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस बोस हाइकोर्ट पहुंचे. उन्होंने वहां कार्यभार ग्रहण किया. माैके पर हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्री शाखा के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
हाइकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस हैं : चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस हाइकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस हैं. उनका जन्म 11 अप्रैल 1959 को हुआ था. संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से बी़ कॉम व सुरेंद्र नाथ कॉलेज अॉफ लॉ से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की. अक्तूबर 1985 में पश्चिम बंगाल स्टेट बार काउंसिल में इनरोल होने के बाद वकालत शुरू की. उन्हें 19 जनवरी 2004 को कोलकाता हाइकोर्ट का स्थायी जज बनाया गया था.
आई एम हैप्पी एंड प्रीविलेज टू बी हियर : चीफ जस्टिस
झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि आई एम हैप्पी एंड प्रीविलेज टू बी हियर. चीफ जस्टिस ने उक्त बातें मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दाैरान कही. इसके बाद श्री बोस हाइकोर्ट के लिए रवाना हो गये.
बुजुर्ग मां व्हील चेयर पर समारोह में पहुंचीं
चीफ जस्टिस की माता शोभा बोस अपने बेटे के शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए व्हील चेयर पर राजभवन के बिरसा मंडप पहुंची थी. उन्होंने समारोह को देखा. अपने पुत्र को आशीर्वाद भी दिया. उनके साथ उनकी पुत्री पम्मी बोस भी थीं.
सबसे पहले अंग्रेजी में हुआ वारंट और अधिसूचना का पाठ
शपथ ग्रहण के दाैरान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट व अधिसूचना का पाठ सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में किया. उसके बाद राष्ट्रभाषा हिंदी में नियुक्ति वारंट व अधिसूचना का पाठ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement