अधिवक्ता बबन लाल का निधन हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से की अनुशंसा
अधिवक्ता बबन लाल का निधन हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस रांची : वरीय अधिवक्ता बबन लाल के निधन पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. रेफरेंस की अध्यक्षता एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने की. झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अोर से उपाध्यक्ष धनंजय पाठक ने वरीय अधिवक्ता बबन लाल की […]
रांची : वरीय अधिवक्ता बबन लाल के निधन पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. रेफरेंस की अध्यक्षता एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने की. झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अोर से उपाध्यक्ष धनंजय पाठक ने वरीय अधिवक्ता बबन लाल की जीवनी व उनके योगदान पर प्रकाश डाला. स्वर्गीय बबन लाल का जन्म चार फरवरी 1927 को हुआ था. 1962 में उन्होंने वकालत शुरू की थी. वे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन व धनबाद जिला बार एसोसिएशन के सदस्य थे. 1990 से लेकर वर्ष 2000 तक वे धनबाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे.
बबन लाल श्रम मामलों के एक्सपर्ट थे. उनकी एक पुत्री सीमा सिन्हा न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. दो पुत्र व एक पुत्री सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं. एक पुत्र धनबाद सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. उनकी दो पुत्रियां जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य रह चुकी हैं. झारखंड हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की अोर भी शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. रेफरेंस के दाैरान ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. रेफरेंस के बाद हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया. इस अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement