Advertisement
रांची : चिकनगुनिया के 69 और डेंगू के पांच नये मरीज मिले, चार में दोनों के लक्षण
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट से हुई पुष्टि रांची : राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में डेंगू और चिकनगुनिया फैलने का मामला एक अगस्त को सामने आया था. उसके बाद से बीते नौ दिनों में 481 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जा चुकी है. जबकि 200 से […]
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट से हुई पुष्टि
रांची : राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में डेंगू और चिकनगुनिया फैलने का मामला एक अगस्त को सामने आया था. उसके बाद से बीते नौ दिनों में 481 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जा चुकी है. जबकि 200 से ज्यादा ब्लड सैंपल जांच की प्रक्रिया में हैं. जिन सैंपलों की जांच हुई है, उनमें से 291 मरीजों में मच्छर जनित बीमारी (चिकनगुनिया और डेंगू) की पुष्टि हो चुकी है. इनमें दर्जन भर से ज्यादा मरीजों में चिकनगुनिया और डेंगू दोनों के लक्षण मिले हैं.
इधर, हिंदपीढ़ी समेत अन्य प्रभावित इलाकों में दो अगस्त से ही लगातार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है. इसमें अब तक 4109 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है. गुरुवार को भी हिंदपीढ़ी के चार इलाकाें में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इनमें झारखंड तंजीम हॉल, गुलशन हॉल, हिंदी स्कूल लेक रोड व भट्ठी चौक शामिल थे. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को हिंदपीढ़ी में लगाये गये शिविर में 78 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये हैं. डॉ प्रसाद ने बताया कि अब तक हिंदपीढ़ी इलाके से लिये गये ब्लड सैंपल की जांच में चिकनगुनिया के 183 और डेंगू के 16 मरीज मिले हैं.
इसके अलावा 13 मरीज ऐसे मिले हैं, जिनमें चिकनगुनिया और डेंगू दोनों के लक्षण मिले हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि 10 अगस्त को भी हिंदपीढ़ी के 15 जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए स्थल भी चिह्नित कर लिये गये हैं.
चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. हिंदपीढ़ी के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का सिलसिला जारी रहेगा. इसमें चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम भी लगी हुई है. हम शहर के अन्य हिस्सों पर भी फोकस कर रहे हैं.
डॉ वीवी प्रसाद, सिविल सर्जन, रांची
रांची : हिंदपीढ़ी में खुलेगा प्राइमरी हेल्थ सेंटर
रांची : चिकनगुनिया और डेंगू के फैलने की सूचना पर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने हिंदपीढ़ी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की. उनके साथ स्वास्थ्य सचिव निधि खरे, एनआरएचएम के निदेशक व रांची सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है. इधर, कुछ दिनों से महामारी फैलने के बाद नगर निगम की सक्रियता बढ़ गयी है. लोगों ने मांग रखी कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोला जाये. लोगों के आग्रह को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने हिंदपीढ़ी में प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने की घोषणा की.
लेकिन, इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री ने लहू बोलेगा सामाजिक संस्था के कार्यों की भी सराहना की. संस्था के सदस्य डॉ असलम परवेज के अनुरोध पर ही स्वास्थ्य मंत्री हिंदपीढ़ी का जायजा लेने पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री को लोगों ने हिंदपीढ़ी सहित शहर के अन्य इलाकों में फैल रहे चिकनगुनिया और डेंगू के बारे में जानकारी दी.
इलाज में तेजी लाने का निर्देश दिया
स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों को इलाज में तेजी लाने का निर्देश दिया. लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान, पार्षद साजिदा खातून, मंजर इमाम, औरंगजेब खान, मंजर मुजीबी और समाजसेवी शमशेर आलम सहित अन्य लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये जा रहे कैंप के बारे में जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री से मिले ‘लहू बोलेगा’ के सदस्य
रांची. शहर की सामाजिक संस्था लहू बोलेगा के सदस्यों ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मुलाकात की. सदस्यों ने मांग की कि हिंदपीढ़ी एवं रांची की शहरी स्लम बस्तियों व मोहल्लों में पीएचसी खोले जायें. चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया के अत्यंत गंभीर मरीज स्वास्थ्य जांच शिविर में नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे लाचार मरीजों के घर चिकित्सकों की टीम जाकर इलाज, ब्लड टेस्ट एवं दवा दें.
इस महामारी की आशंका वाले क्षेत्रों में भी आकस्मिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जायें. संस्था के सदस्यों की बातें सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मांगों पर विचार होगा. स्वास्थ्य विभाग हरसंभव मदद करेगा. स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालों में संस्था के डॉ असलम परवेज, नदीम खान, मो मोइज भोलू, अरशद कुरैशी, सरवर खान, ए खान, अफसर खान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement