Advertisement
झारखंड में डेंगू पीड़ितों की संख्या 53 तक पहुंची
रांची : झारखंड में डेंगू 10 जिलों तक फैल गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 53 हाे गयी है, जिनका इलाज रिम्स सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार रांची में 31, पूर्वी सिंहभूम में 10, पश्चिमी सिंहभूम में […]
रांची : झारखंड में डेंगू 10 जिलों तक फैल गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 53 हाे गयी है, जिनका इलाज रिम्स सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार रांची में 31, पूर्वी सिंहभूम में 10, पश्चिमी सिंहभूम में तीन और गढ़वा व सिमडेगा में डेंगू के दो-दो मरीज मिले हैं. वहीं गिरिडीह, सरायकेला, कोडरमा, लातेहार व बोकारो का एक-एक मरीज डेंगू की चपेट में हैं. राज्य में अब तक 648 लोगों की जांच की गयी है.
76 घरों में मिले लार्वा : इधर राजधानी के 277 घरों की जांच की गयी, जिसमें 76 घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं. वहीं, घरों में रखे कंटेनरों की जांच भी की गयी है. उसमें भी डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है. 690 घरों में रखे कंटेनरों की जांच की गयी, जिसमें से 91 कंटेनरों में लार्वा मिला है.
जागरूकता कार्यक्रम : हिंदपीढ़ी के प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है. घर-घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्कूलों में भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
जागरूकता कार्यक्रम संत एजीएम स्कूल, राजकीयकृत उर्दू महाविद्यालय, सिटी पब्लिक स्कूल, केयूजी इंगलिश मीडियम स्कूल में आयोजित कर बच्चों को डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement