Advertisement
रांची : जिला स्कूल के पुराने भवन में लगी आग
रांची : शहीद चौक के समीप स्थित जिला स्कूल के पुराने भवन में बुधवार दोपहर में आग लग गयी. आग पुराने भवन में रखे रद्दी, टेबल, कुर्सी, मेज आदि में लगी. हादसा कैसे हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुछ स्थानीय लोगों कह रहे थे कि संभवत: कुछ मनचलों ने जलती हुई […]
रांची : शहीद चौक के समीप स्थित जिला स्कूल के पुराने भवन में बुधवार दोपहर में आग लग गयी. आग पुराने भवन में रखे रद्दी, टेबल, कुर्सी, मेज आदि में लगी. हादसा कैसे हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कुछ स्थानीय लोगों कह रहे थे कि संभवत: कुछ मनचलों ने जलती हुई सिगरेट कमरे के अंदर फेंक दी थी, जिसके कारण आग लगी. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
इधर, आग लगने की जानकारी सबसे पहले बीएसएनएल के जीएम और स्कूल के शिक्षकों को मिली, तो उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. दमकल कर्मी दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे आैर आग पर काबू पाया.
आग लगते ही मची अफरातफरी : आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गयी और मौके पर काफी लोग जमा हो गये. आग लगने से खिड़कियां और कमरे के दरवाजे भी जल कर राख हो गये हैं.
भवन रखे कुछ कागजात भी जल कर राख हो गये हैं. यहां पहले बीएड की पढ़ाई हाेती थी, लेकिन अब बीएड कॉलेज कांके शिफ्ट हो गया है. इसलिए यहां बीएड कॉलेज का कोई महत्वपूर्ण कागजात नहीं रखा हुआ था. इधर, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद जिला स्कूल के कई पूर्ववर्ती छात्र भी मौके पर पहुंच गये थे. ये लोग घटना की जांच की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement