21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ सब स्टेशन से दो घंटे गुल रही बिजली

रांची : आइटीआइ सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में शुक्रवार दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली कटी रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में यार्ड में लाइन का मरम्मत का काम चल रहा था. जब तक मरम्मत का काम चला, तब तक इटकी रोड, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, […]

रांची : आइटीआइ सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में शुक्रवार दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली कटी रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में यार्ड में लाइन का मरम्मत का काम चल रहा था. जब तक मरम्मत का काम चला, तब तक इटकी रोड, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, बाजार समिति सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली.

उधर, राजभवन सब स्टेशन के रातू रोड फीडर से जुड़ी 11 केवी लाइन में भी शुक्रवार को मरम्मत का काम चल रहा था. इस वजह से दिन में एक घंटे से अधिक देर तक संबंधित इलाकों की बिजली बंद रही. वहीं, मेकन सब स्टेशन के बिरसा और पारसटोली फीडर से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजली बंद की गयी थी.
कोकर ढेला टोली इलाके में दो दिनों से बिजली नहीं
कोकर ढेला टोली इलाके में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है. इससे लोग परेशान हैं. बिजली नहीं होने की वजह से पानी की भी किल्लत हो गयी है. लोगों को बाजार से पानी खरीद कर लाना पर रहा है. इनवर्टर भी जवाब दे गये हैं, जिसकी वजह से मोबाइल आदि भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां के 200 केवीए का ट्रांसफारमर खराब हो गया है. इस कारण यह समस्या आ गयी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात तक ट्रांसफारमर बदल कर नो लोड पर चार्ज कर दिया जायेगा. देर रात या शनिवार सुबह बिजली बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें