20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन के कार्य में देरी होने पर करें 181 पर डायल, की जायेगी कार्रवाई : उपायुक्त

उपलब्धि l डिवाइस के जरिये नेत्रहीन बच्चे बिना शिक्षक के भी कर सकेंगे पढ़ाई रांची : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि जिले में किसी भी व्यक्ति को प्रशासन के कार्य से संबंधित कोई भी परेशानी हो, तो वह 181 नंबर पर डायल कर सकता है. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा […]

उपलब्धि l डिवाइस के जरिये नेत्रहीन बच्चे बिना शिक्षक के भी कर सकेंगे पढ़ाई

रांची : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि जिले में किसी भी व्यक्ति को प्रशासन के कार्य से संबंधित कोई भी परेशानी हो, तो वह 181 नंबर पर डायल कर सकता है. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना या हटाना या फिर सुधार करवाना हो, तो वह बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. रांची देश का पहला ऐसा जिला बना गया है, जहां डिवाइस के माध्यम से नेत्रहीन बच्चे बिना शिक्षक के भी पढ़ाई कर सकेंगे. जिले के लिए डिजिटल ब्रेल लर्निंग की लॉचिंग नेत्रहीन मध्य विद्यालय में होना एक उपलब्धि है. उपायुक्त मंगलवार को रांची समाहरणालय स्थित सभागार में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
उपायुक्त ने कहा कि सावन माह में पहाड़ी मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुजरात की तर्ज पर नयी पहल की गयी है. जो भी श्रद्धालुु शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं, वह थोड़ा दूध शिवलिंग पर चढ़ायें व शेष दूध को कंटेनर में डाल देंगे, जिसे जिले के अनाथ आश्रम, बालाश्रय आदि के बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा. उपायुक्त ने यह भी बताया कि जून में रांची जिले में 25,000 शौचालय का निर्माण कराया गया है. दो अक्तूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. ग्राम-स्वराज अभियान के तहत 585 गांवों में कार्य चल रहा है. मुख्यत: सात योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. उज्ज्वला योजना के तहत 72,316 लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. 40,000 लोगों का केवाइसी जेनरेट किया गया है. जिनका जाति प्रमाण-पत्र नहीं है, अभियान के तहत उन्हें प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं. जिले के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड कर मॉडल अांगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किया जा रहा है.
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगा: एसएसपी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि अपराध-नियंत्रण, यातायात व्यवस्था आदि को सुदृढ़ करने में रांची पुलिस लगी हुई है. रांची जिले में 100 केस स्पीडी ट्रायल के लिए चिह्नित किये गये हैं. इसमें से 99 में ट्रायल शुरू हो गया है. 13 केस का निष्पादन भी हो चुका है.
पासपोर्ट सत्यापन अब थानों में ऑनलाइन होगा
एसएसपी ने बताया कि रांची पुलिस पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए एक एेप बना रही है. ट्रायल के आधार पर अरगोड़ा, कोतवाली, डोरंडा, बरियातू व सदर थानों में लांच किया गया है. लोगों को अब पुलिस कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वेरिफिकेशन के बाद वह ऑनलाइन पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया जायेगा. यह भी बताया कि रांची जिले में साइबर क्राइम रोकने के लिए साइबर सेल का पुनर्गठन किया गया है. 30 लोगों की साइबर टीम बनायी गयी है. जिले के लिए 400 आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. इन्हें शीघ्र ड्यूटी पर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel