Advertisement
रोहिणी वर्कशॉप चौक पर कीचड़, क्षेत्र के लोगों का आवागमन हुआ मुश्किल
खलारी : रोहिणी वर्कशॉप चौक पर की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस चौक से आवागमन मुश्किल हो गया है. चौक के इर्द-गिर्द करीब एक फीट जलजमाव है. दोपहिया वाहन से चलने में तो परेशानी है ही, पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. कामगार कीचड़ में फिसलने […]
खलारी : रोहिणी वर्कशॉप चौक पर की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस चौक से आवागमन मुश्किल हो गया है. चौक के इर्द-गिर्द करीब एक फीट जलजमाव है.
दोपहिया वाहन से चलने में तो परेशानी है ही, पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. कामगार कीचड़ में फिसलने से गिर कर घायल हो जा रहे हैं. रविवार को भी एक कामगार कीचड़ में गिर गया. धमधमिया के लोगों को केडी, डकरा आदि क्षेत्रों तक आने के लिए इसी कीचड़ भरे चौक से होकर गुजरना पड़ता है.
प्रबंधन की जागरूकता यह है कि रोहिणी चौक में तो कीचड़ भरा ही है वर्कशॉप के अंदर भी कीचड़ भरा है. रोहिणी चौक की ऐसी स्थिति लगभग हर बारिश में हो जाती है. दरअसल खदान से हॉलपैक डंपर सहित दूसरे भारी वाहन इसी चौक से होकर वर्कशॉप आना-जाना करते हैं. इनके बड़े-बड़े पहिये अपने साथ मिट्टी लेकर आते हैं. वही पानी के साथ मिल कर कीचड़ बन जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement