झाविमो के विधायकों को खरीदने वाली सरकार सबूत देने पर मुझे ही जेल भेजने का प्रयास कर रही है
झाविमो का हल्ला बोल-पोल खोल कार्यक्रम
पिस्कानगड़ी : झाविमो के हल्ला बोल-पोल खोल कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगड़ी में आयोजित जनसभा में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. भाजपा सरकार राज्य को लूटने में लगी है. नये-नये कानून बना कर लोगों को उनकी ही भूमि से बेदखल करने में जुटी है. इस सरकार ने चार साल में राज्य को विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि झाविमो के विधायकों को खरीदने वाली सरकार सबूत देने पर उन पर कार्रवाई करना छोड़ मुझे ही जेल भेजने का प्रयास कर रही है. बाबूलाल ने कहा कि हटिया विधायक पार्टी से विश्वासघात कर क्षेत्र को लूटने में व्यस्त हैं. क्षेत्र के लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार रहें. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य के आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार को भाजपा सरकार बाहरी लोगों को लूटने का मौका दे रही है. महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शोभा यादव ने कहा कि भगोड़े विधायक बाबूलाल व पार्टी से विश्वासघात कर बिक गये. चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम करें. केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ता व लोगों के सहयोग से 2019 में राज्य में झाविमो की ही सरकार बनेगी. जिप सदस्य एनुल हक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही झारखंड को सही दशा व दिशा दे सकते हैं.
सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष तसलीम अंसारी ने की. संचालन शिव शंकर शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सरफराज अंसारी ने किया. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, सुचिता सिंह, हाजी मंसूर, अजय कच्छप, संजय साहू, इमरान अंसारी, रेयाजुल अंसारी, सुशील तिग्गा, मुंतजीर आलम, मोकिम अंसारी, सिकंदर महतो, खुर्शिद आलम, सज्जाद अंसारी, तैमूर अंसारी, हनीफ अंसारी, प्रदीप ठाकुर, चांद मंसूरी, विनोद सांगा, इश्तियाक अंसारी, विनोद सिंह, रवि राम, आलोक कुमार सहित कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे.