24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेथल मिशन स्कूल से दो छात्राएं लापता, प्राचार्य को पीटा, हंगामा

प्राचार्य का फोन और स्कूल की कुर्सियां भी तोड़ी रांची/कांके : बोड़ेया अरसंडे स्थित बेथल मिशन स्कूल, कांके में अध्ययनरत 12 वर्षीय आरती कुमारी व नौ वर्षीय सुष्मिता केरकेट्टा 24 जुलाई की सुबह पांच बजे गायब हो गयी. इसकी सूचना प्राचार्य जेम्स पुन्नुस ने सुष्मिता के पिता चंपा केरकेट्टा और कांके थाना को दी. इधर, […]

प्राचार्य का फोन और स्कूल की कुर्सियां भी तोड़ी
रांची/कांके : बोड़ेया अरसंडे स्थित बेथल मिशन स्कूल, कांके में अध्ययनरत 12 वर्षीय आरती कुमारी व नौ वर्षीय सुष्मिता केरकेट्टा 24 जुलाई की सुबह पांच बजे गायब हो गयी. इसकी सूचना प्राचार्य जेम्स पुन्नुस ने सुष्मिता के पिता चंपा केरकेट्टा और कांके थाना को दी.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर आसपास के महिला-पुरुष, ग्रामीण व आप पार्टी के नेता यास्मिन लाल, लाल मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह सहित सैकड़ों लोग स्कूल परिसर में आकर हंगामा करने लगे़
मौके पर ही जेम्स पुन्नुस के साथ गाली-गलौज करते हुए इन लोगों ने उनका मोबाइल फोन पटक कर तोड़ दिया. इस दौरान दो-तीन ग्रामीणों ने उनकी पिटाई भी कर डाली. मौके पर लोगों ने स्कूल की कई कुर्सियां भी तोड़ डाली और बच्चों को खोज निकालने की मांग करने लगे़
सड़क पर भटकते हुए मिली बच्चियां, ग्रामीण ने पहुंचाया स्कूल : इधर, सूचना मिलने पर डीएसपी अमित कच्छप, थानेदार राजीव रंजन सदल बल मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी. इस क्रम में डीएसपी, थानेदार और प्राचार्य से लोगों की लगातार तीखी नोंकझोक होती रही.
इस बीच दिन के डेढ़ बजे बोड़ेया गांव का एक ग्रामीण अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर दोनों बच्चियों को स्कूल परिसर लेकर पहुंचा. उसने बताया कि चंदवे से लौटते समय दोनों बच्ची सड़क में भटकते मिलीं थी़ पूछताछ करने पर स्कूल का पता बताया, तो हमने इन्हें यहां पहुंचा दिया़ इसके बाद हंगामा थोड़ी देर के लिए शांत हो गया. इससे पहले दो-तीन ग्रामीणों ने प्राचार्य जेम्स पुन्नुस की पिटाई कर दी़
कैसे हुई घटना : थाना क्षेत्र के बेथल मिशन स्कूल के प्राचार्य जेम्स पुन्नुस ने बताया कि छात्राओं के रहने के लिए छात्रवास बना हुआ है़ किसी तरह बच्चियों ने गार्ड से पांच बजे सुबह गेट की चाबियां हासिल की और गेट खोल कर बाहर निकल गयी़ं मालूम हो कि स्कूल के छात्रवास में 50 बच्चे सीडब्ल्यूसी के व अन्य 50 बच्चे विभिन्न गांवों के रहनेवाले है़ं
माता-पिता स्कूल से बच्चों को लेकर गये अपने घर
पिस्का नगड़ी के हलहू गांव निवासी सुष्मिता केरकेट्टा को उनके माता-पिता स्कूल से टीसी कटा कर घर ले गये. जाते समय कांके थाना में प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई को लेकर थाने में आवेदन भी दिया. वहीं 12 वर्षीय आरती को सीडब्ल्यूसी कांके पहुंचा दिया गया, क्योंकि बच्ची सीडब्ल्यूसी के अनाथालय से यहां लायी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें