पिठोरिया : कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया व आसपास के इलाकों में बारिश के अभाव में धान के बिचड़े पीले होने लगे हैं. किसान भीखन साहू ने बताया कि बारिश के कमी से अबतक नदी, तालाब व कुएं सूखे हैं. पिछले दिनों थोड़ी-बहुत बारिश हुई थी, जिससे बिचड़ा कुछ ठीक था. पर अब ज्यादा बारिश की जरूरत है, तो बारिश ही नहीं हो रही है.
वरिष्ठ किसान नकुल महतो कहते हैं कि एक सप्ताह के अंदर अच्छी बारिश होती है, तो कुछ बहुत धान की खेती हो सकती है. यदि बारिश नहीं हुई, तो खेती नहीं हो पायेगी. दूसरी ओर बारिश के अभाव में सब्जी की खेती भी प्रभावित हो रही है. सुरेश साहू, राजेश साहू बताते हैं कि किसानों ने केसीसी के माध्यम से ऋण लेकर व घर की पूंजी लगाकर सब्जी की खेती की थी, लेकिन सब्जी का भाव गिरने से उनकी हालत खराब हो गयी है. 23 जुलाई को पिठोरिया डेली मार्केट में बोदी तीन से छह रुपये किलो बिका. जबकि 24 जुलाई को धनिया 15 से 20 रुपये किलो बिका. कुछ किसानों ने तो धनिया पत्ती मुहल्लों में बांट दिये.