Advertisement
सजायाफ्ता जगदीश शर्मा का इलाज करे रिम्स : हाइकोर्ट
चारा घोटाले मामले में जेल में सजा काट रहे हैं सरकार से रिम्स की मेडिकल रिपोर्ट मांगी रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की अोर से दायर क्रिमिनल अपील पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए रिम्स को प्रार्थी का […]
चारा घोटाले मामले में जेल में सजा काट रहे हैं
सरकार से रिम्स की मेडिकल रिपोर्ट मांगी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की अोर से दायर क्रिमिनल अपील पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए रिम्स को प्रार्थी का इलाज करने का निर्देश दिया.
साथ ही यह भी कहा कि यदि इलाज नहीं किया गया, तो उसकी जानकारी अदालत को दी जाये. रिम्स को कारण भी बताने को कहा. माैखिक रूप से अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि रिम्स एक मामले में हाइकोर्ट द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं कर रहा है, जबकि आदेश के आलोक में सरकार ने वीआइपी बंदियों के इलाज के लिए पॉलिसी बनायी है. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अदालत को बताया गया कि उसके हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी है. अंगुली टेढ़ी हो गयी है. उन्हें और भी कई गंभीर बीमारियां हैं.
बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत है. उन्होंने आैपबंधिक जमानत देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जगदीश शर्मा की ओर से याचिका दायर की गयी है. मेडिकल आधार पर उन्होंने आैपबंधिक जमानत देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement