Advertisement
रांची : डालसा ने एसिड अटैक की पीड़िता को एक लाख रुपये का मुआवजा सौंपा
रांची : पिछले दिनों पति अौर ससुरालवालों द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई रिंकू देवी को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. मुआवजा का चेक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फहीम किरमानी ने दिया. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह, रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, पैनल अधिवक्ता सुप्रिया सिन्हा, विपिन […]
रांची : पिछले दिनों पति अौर ससुरालवालों द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई रिंकू देवी को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. मुआवजा का चेक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फहीम किरमानी ने दिया.
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कंचन सिंह, रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, पैनल अधिवक्ता सुप्रिया सिन्हा, विपिन कुमार अौर पीएलवी अनिता देवी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि रिंकू देवी को उसके पति अौर ससुराल वालों ने पलामू स्थित तलहे नदी के पास ले जाकर तेजाब से नहला दिया था. इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर भाग गये. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. रिंकू देवी का इलाज अभी रिम्स में हो रहा है. इस मामले में रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज की गयी है.
मामला सामने आने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल ने संज्ञान लिया. उन्होंने पीड़िता के उचित इलाज अौर मुआवजा के लिए निर्देश दिया. पीड़िता को झारखंड पीड़ित मुआवजा योजना 2016 के तहत मुआवजा दिया गया. इसके अलावा डालसा की टीम ने शुक्रवार को रिम्स में ही इलाजरत पीएलवी बसंती गोप से मिलकर उनका हालचाल पूछा. बसंती गोप राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पीएलवी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement