रांची : भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त 22 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक कोटि के वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है. उन्हें आइएएस में योगदान करने की तिथि 25 मई 2018 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गयी है. सारे अफसरों को उनके पदस्थापन विभाग में ही संयुक्त सचिव से अपर सचिव बना दिया गया है. जो अफसर डीडीसी या निदेशक के पद पर हैं, उन्हें भी प्रोन्नति देकर उनके पदस्थापन पद पर रखा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
इन अफसरों को दी गयी है प्रोन्नति
नाम विभाग
राजकुमार चौधरी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
रणेंद्र कुमार निदेशक, डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान
चितरंजन कुमार निदेशक, पशुपालन
भवानी प्रसाद लाल दास नगर विकास एवं आवास विभाग
अनिल कुमार सिंह डीडीसी लातेहार
अनिल कुमार राय पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य
इकबाल आलम अंसारी पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग
सुचित्रा सिन्हा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
उदय प्रताप राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
अशोक कुमार सिंह निदेशक संस्कृति
राज कुमार अपर मनरेगा आयुक्त
बद्रीनाथ चौबे नगर विकास व आवास विभाग
राम लखन प्रसाद गुप्ता निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग
दिनेश प्रसाद वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग
संजय कुमार सिंह नगर आयुक्त देवघर
रामाकांत सिंह मुख्यमंत्री सचिवालय
विनय कुमार राय खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले
जगत नारायण प्रसाद डीडीसी पाकुड़
गणेश कुमार नगर आयुक्त गिरिडीह
शशि धर मंडल डीडीसी लोहरदगा
दानियल कंडुलना मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
दीपक कुमार शाही बंदोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग
