Advertisement
शिक्षक हत्याकांड : विदाई को लेकर था विवाद, इस बात पर कोई दामाद की हत्या करावयेगा क्या?
. ससुरालवालों से फिर हुई पूछताछ, ससुर ने कहा रांची : लालपुर सब्जी बाजार दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की रात गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मंगलवार को भी पुलिस ने शिव प्रसाद के ससुर विजय प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. […]
. ससुरालवालों से फिर हुई पूछताछ, ससुर ने कहा
रांची : लालपुर सब्जी बाजार दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की रात गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मंगलवार को भी पुलिस ने शिव प्रसाद के ससुर विजय प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की.
इस दौरान विजय प्रसाद से पुलिस ने यह भी पूछा कि उन्हें हत्या में किसी और की संलिप्तता पर संदेह तो नहीं. लेकिन उन्होंने हत्याकांड के संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया. पुलिस ने उनसे पूछा कि शिव प्रसाद के पिता को हत्या में आपकी संलिप्तता पर क्यों संदेह है.
तब वह कहने लगे कि मैं बेटी वाला हूं. सिर्फ बेटी की विदाई को लेकर विवाद था. इतनी छोटी बात में कोई अपने दामाद की हत्या करायेगा क्या. पुलिस ने मंगलवार को कोचिंग विवाद के बिंदु पर भी जांच की. लेकिन दोनों बिंदुओं पर जांच के दौरान किसी की संलिप्तता पर कोई ठोस सुराग या हत्याकांड की ठोस वजह नहीं मिली.
सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिल रहा सुराग
पुलिस ने घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर भी मंगलवार को कई बिंदुओं पर जांच की. सीसीटीवी फुटेज में घटना के दौरान बाइक सवार, स्कूटी सवार आते-जाते दिख रहे हैं. पुलिस को कुछ लोगों की गतिविधियों पर संदेह भी है. लेकिन उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement