रांची : मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा, वर्तमान राजनीतिक हालात चुनौतीपूर्ण
11 Jul, 2018 6:23 am
विज्ञापन

रांची : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि वर्तमान राजनीतिक हालात को पार्टी चुनौती के रूप में लेती है. राज्य में बड़ा इम्तिहान आनेवाला है. कार्यकर्ता समर्पण के साथ तैयार रहें. कुछ पार्टियां भावनाओं से खेलने और उन्हें कुरेदने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन आजसू भावनाओं से खेलने पर नहीं, बल्कि समाधान […]
विज्ञापन
रांची : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि वर्तमान राजनीतिक हालात को पार्टी चुनौती के रूप में लेती है. राज्य में बड़ा इम्तिहान आनेवाला है.
कार्यकर्ता समर्पण के साथ तैयार रहें. कुछ पार्टियां भावनाओं से खेलने और उन्हें कुरेदने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन आजसू भावनाओं से खेलने पर नहीं, बल्कि समाधान पर विश्वास करती है. पार्टी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. जनता की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है. श्री महतो संगम गार्डन में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
युवाओं की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी : पेयजल, स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी.
कार्यकर्ता लगन एवं मजबूती से गांव-गांव जायें और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर हों. मौके पर सरजीत मिर्धा व गौतम तिवारी ने झामुमो छोड़ कर आजसू की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में गोमिया, बड़कागांव, पतरातू व रांची से झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी आजसू की सदस्यता ली.
कार्यक्रम में पार्टी के गोमिया विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, महासचिव राजेंद्र मेहता, मंटू महतो, वायलेट कच्छप, ललित ओझा, मुनचुन राय, मोहसिन खान, नईम अंसारी, सीमा सिंह, प्रभा महतो, सुनील यादव, बंटी यादव, कमलाकांत यादव समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय महतो व मंच संचालन ज्ञान सिन्हा ने किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










