Advertisement
रांची : एचइसी में आवासीय परिसर की दुकानों का किराया घटा
रांची : एचइसी ने आवंटित दुकानों के किराये में सात से 30 प्रतिशत की कमी की है. पूर्व में नगर प्रशासन विभाग ने किराये में वृद्धि की थी, जो एक मार्च 2018 से लागू किया था. यह आदेश नगर प्रशासन विभाग ने 21 मार्च को जारी किया था. इसके बाद जगन्नाथ नगर व्यवसाय संघ ने […]
रांची : एचइसी ने आवंटित दुकानों के किराये में सात से 30 प्रतिशत की कमी की है. पूर्व में नगर प्रशासन विभाग ने किराये में वृद्धि की थी, जो एक मार्च 2018 से लागू किया था. यह आदेश नगर प्रशासन विभाग ने 21 मार्च को जारी किया था. इसके बाद जगन्नाथ नगर व्यवसाय संघ ने एचइसी प्रबंधन को पत्र लिखकर किराया बढ़ोतरी पर आपत्ति जतायी थी.
संघ की आपत्ति के बाद नगर प्रशासन विभाग ने संघ के पदाधिकारियों के साथ दो-तीन बार बैठक की, लेकिन सहमति नहीं बनी.इसके बाद प्रबंधन ने नयी दर लागू कर दी. मालूम हो कि प्रबंधन द्वारा वर्ष 1999 के बाद दुकानों के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. प्रबंधन ने दुकानों के किराये को बढ़ाने के पहले वैल्यूवर नियुक्त किया था. इधर, नगर विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि नयी दर में अब कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. दुकानों को बकाया राशि जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. इसके बाद प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा.
सेक्टर-1 : अस्थायी दुकानों का किराया 13.85 रुपये प्रति वर्गफीट एवं दुकान के लिए आवंटित प्लाॅट का किराया 10.85 रुपये प्रति वर्गफीट.
सेक्टर-2 : स्थायी दुकान के ग्राउंड फ्लोर का किराया 15.85 रुपये प्रति वर्गफीट एवं प्रथम तल की दुकान का किराया 14.85 रुपये वर्गफीट, अस्थायी दुकानों का किराया 13.85 रुपये प्रति वर्गफीट एवं दुकान के लिए आवंटित प्लॉट का किराया 10.85 रुपये प्रति वर्गफीट.
सेक्टर-3 : स्थायी दुकान के ग्राउंड फ्लोर का किराया 14 रुपये प्रति वर्गफीट, अस्थायी निर्माण दुकानों का किराया 12 रुपये प्रति वर्गफीट एवं प्लॉट किराया नौ रुपये प्रति वर्गफीट.
सेक्टर-9 : धुर्वा क्षेत्र के स्थायी दुकानों का किराया 14.45 रुपये प्रति वर्गफीट, अस्थायी निर्माण दुकानों का किराया 12.45 रुपये प्रति वर्गफीट एवं दुकान के लिए आवंटित प्लॉट का किराया 9.45 रुपये प्रति वर्गफीट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement