Advertisement
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल छात्र विनय महतो हत्याकांड: दोनों नाबालिग साक्ष्य के अभाव में बरी
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या में बाल न्यायालय के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया है. फैसला सुनाये जाने के दौरान अदालत में विनय के पिता मनबहाल महतो, मां कशिला देवी, आरोपी शिक्षिका नाजिया हुसैन अौर दोनों नाबालिग आरोपी उपस्थित थे. […]
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या में बाल न्यायालय के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया है. फैसला सुनाये जाने के दौरान अदालत में विनय के पिता मनबहाल महतो, मां कशिला देवी, आरोपी शिक्षिका नाजिया हुसैन अौर दोनों नाबालिग आरोपी उपस्थित थे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रदीप सरकार अौर तनुश्री सरकार ने बताया, अदालत ने साक्ष्य के अभाव में दोनों नाबालिगों को बरी करार दिया है.
अभियोजन पक्ष सीसीटीवी फुटेज अौर अन्य साक्ष्यों को प्रस्तुत करने में असफल रहा. स्कूल की पूर्व शिक्षिका और मामले की आरोपी नाजिया हुसैन के कमरे (कमरा नंबर सात) में पाये गये खून के छीटें विनय के खून से मैच नहीं हुए. जांच में पता चला कि खून किसी महिला का है. अभियोजन पक्ष ने एक माह पूर्व ही स्कूल से जब्त ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की रिपोर्ट एफएसएल कोलकाता से लाने के लिए समय मांगा था. पर समय बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं किया जा सका.
बरी होते ही रोने लगा नाबालिग : बरी होते ही नाजिया का पुत्र अपनी बहन का हाथ पकड़ कर रोने लगा. नाजिया की आंखें भी भर आयी. नाजिया ने कहा : हम पिछले ढाई साल से यातना झेल रहे थे. मेरे दोनों बच्चे पढ़ने में अच्छे थे अौर स्कूल टॉपर थे. दोनों की ही पढ़ाई छूट गयी थी. बेटे को 10 वीं में 98 प्रतिशत मार्क्स आये थे. वह रीवा मध्यप्रदेश में पढ़ाई कर रहा है. उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा. 12 वीं में 58 प्रतिशत मार्क्स आये हैं.
अपने बेटे के हत्यारे को खोज कर रहूंगा
फैसले के बाद विनय के पिता मनबहाल महतो ने कहा : आखिर किसी ने तो मेरे बेटे की हत्या की है. वह कौन है और उसने क्यों मेरे बेटे को मारा, जाने बिना चैन से नहीं बैठूंगा. बेटे के हत्यारे को खोजकर रहूंगा. पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी गढ़ी. मेरे बेटे का प्रेम प्रसंग नाजिया की बेटी के साथ बताया, मैं शुरू से कह रहा था कि यह गलत है.
12 साल के बच्चे का प्रेम प्रसंग नहीं हो सकता है. अभी भी मुझे न्याय की तलाश है. सिविल कोर्ट में 10 नये आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है, उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. विनय महतो की मां कशिला देवी ने कहा : नाजिया को उसके बच्चे मिल गये. पर मैं भी एक मां हूं, मैंने अपना बच्चा खोया है. मैं न्यायालय में हर तारीख पर आती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा.
क्या थी घटना
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या पांच फरवरी 2016 की रात को की गयी थी. पुलिस ने स्कूल के कुछ शिक्षकों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. कुछ दिनों बाद पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, अौर नाबालिग पुत्र-पुत्री को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement