33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : देश में 102 माइंस की नीलामी जल्द

खान सचिव अनिल गोपीशंकर मुकीम ने कहा स्क्रैप की रि-साइकिल की व्यवस्था अधिक से अधिक करने पर दिया बल वह दिन दूर नहीं है, जब भारत एशिया में एक सुपर इकोनॉमिक पावर हो जायेगा रांची : भारत सरकार के खान सचिव अनिल गोपीशंकर मुकीम ने कहा कि अगले कुछ माह में देश के विभिन्न राज्यों […]

खान सचिव अनिल गोपीशंकर मुकीम ने कहा
स्क्रैप की रि-साइकिल की व्यवस्था अधिक से अधिक करने पर दिया बल
वह दिन दूर नहीं है, जब भारत एशिया में एक सुपर इकोनॉमिक पावर हो जायेगा
रांची : भारत सरकार के खान सचिव अनिल गोपीशंकर मुकीम ने कहा कि अगले कुछ माह में देश के विभिन्न राज्यों में 102 माइंस की नीलामी की जायेगी. चार वर्षों में 41 मिनिरल माइंस की निकासी की जा चुकी है. इसमें दो कोल माइंस भी शामिल हैं. इससे 27 मिलियन डॉलर के राजस्व की प्राप्त हुई.
आनेवाले समय में जब 102 माइंस की नीलामी होगी, तो इससे देश को भारी-भरकम राजस्व की प्राप्त होगी. यह बातें उन्होंने शुक्रवार को होटल चाणक्य बीएनआर में नॉन फेरस मिनिरल्स एंड मेटल्स विषय पर आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को इंदौर में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिसमें माइंस की नीलामी के संबंध में चर्चा की जायेगी, वहीं प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. उन्हाेंने कहा कि माइंस का खनन पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए किया जाना चाहिए. देश में बॉक्साइट उद्योग से निकलने वाले स्क्रैप की रि-साइकिल की व्यवस्था अधिक से अधिक हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
उन्होंने कहा कि खनिज पदार्थों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ज्यादा से ज्यादा माइंस में उत्खनन कर देश का विकास सुनिश्चित किया जाना चाहिए. आज नॉन फेरस मिनिरल से संबंधित कई उद्योग देश में लग रहे हैं. इन उद्योगों में नयी तकनीक के उपयोग की जरूरत है, जिससे उत्पादन बेहतर हो सके.
नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ टीके चांद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. वह दिन दूर नहीं है, जब भारत एशिया में एक सुपर इकोनॉमिक पावर हो जायेगा. देश को युवा आबादी का लाभ मिलना शुरू हो गया है.
वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था सात ट्रिलियन डॉलर है. सभी एजेंसी ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में जीडीपी ग्रोथ सात से आठ प्रतिशत हो सकता है. देश में बॉक्साइट का विशाल भंडार है. वर्तमान में चिह्नित भंडार में 3.9 बिलियन टन बॉक्साइट है.
इस डिपोजिट बॉक्साइट की सही माइनिंग कर 17 प्रतिशत और बढ़ाया जा सकता है. आनेवाले समय में ऑटो मोबाइल सहित अन्य सेक्टर में एल्युमिनियम का उपयोग बढ़ेगा. कार्यशाला में स्वागत भाषण मेकन के सीएमडी अतुल ने दिया. इस अवसर पर झारखंड सरकार खान एवं भू विज्ञान के सचिव अबू बकर सिद्दीकी, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी संतोष कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें