Advertisement
रांची : मासिक धर्म स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी
रांची : राज्य भर के उपायुक्तों को मासिक धर्म स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे के संयुक्त हस्ताक्षर से उपायुक्तों को पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा […]
रांची : राज्य भर के उपायुक्तों को मासिक धर्म स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे के संयुक्त हस्ताक्षर से उपायुक्तों को पत्र जारी किया गया है.
पत्र में कहा गया कि राज्य में वर्तमान में 15,879 मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व प्लस-टू विद्यालय संचालित हैं. इनमें छह से 12वीं कक्षा में 11,48,616 छात्राएं नामांकित हैं.
स्वास्थ्य व स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए यह आवश्यक है कि छात्राअों को मासिक धर्म स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन के उपयोग को लेकर जागरूक किया जाये. साथ ही छात्राअों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाये.
जिला स्तर पर शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य नीति व रणनीति तैयार करें. जिला स्तर पर शिक्षिकाअों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाये. छह से 12वीं कक्षा में पढ़नेवाली बच्चियों के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग प्रति माह सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करे. आवासीय विद्यालयों (कस्तूरबा व इंदिरा गांधी सहित) में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement