17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घरों में घुसा बारिश का पानी

रांची : राजधानी रांची में शनिवार को एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इस एक घंटे की बारिश से शहर की कई गलियां व सड़कें जलमग्न हो गयीं. कई मोहल्लों के घरों व दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. रातू रोड पिस्का मोड़ की सड़कें तालाब का […]

रांची : राजधानी रांची में शनिवार को एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इस एक घंटे की बारिश से शहर की कई गलियां व सड़कें जलमग्न हो गयीं. कई मोहल्लों के घरों व दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

रातू रोड पिस्का मोड़ की सड़कें तालाब का रूप ले चुकी थीं. बारिश बंद होने के बाद पानी धीरे-धीरे सड़क से उतरा. पिछले कई सालों से शहर के लोग इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी अब भी पूरी तरह नींद से नहीं जगे हैं. पिछले दो दिनों से डिप्टी मेयर के संग निगम के अधिकारी जलजमाव न हो, इसके लिए भ्रमण कर रहे थे. लेकिन जाम नालियों की सफाई करने की ओर किसी का ध्यान नहीं था.
घर छोड़ रिश्तेदार के यहां पहुंचे लोग
कचहरी स्थित हलधर प्रेस गली के हर घर में बारिश का पानी घुस गया था. सड़कों पर खड़े दो पहिया वाहनों के इंजन तक पानी भर गया था. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पहली बारिश के बाद हुए जलजमाव के बाद निगम के अधिकारियों से जलजमाव से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया गया था, लेकिन किसी ने इस पर गंभीरता नहीं दिखायी. शनिवार को हुई बारिश के बाद मोहल्ले के कई लोगों ने जरूरत के सामान निकालने के बाद दरवाजे में ताला लगा दिया. लोगों ने कहा कि अब इस मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है. इसलिए बरसात तक किसी रिश्तेदार के घर में रह लेंगे.
बारिश के दौरान कहां क्या स्थिति रही
रातू रोड कब्रिस्तान के समीप सड़क पूरी तरह से नदी जैसी दिख रही थी. बारिश का पानी एक हाथ से अधिक जमा हो गया था.
पिस्का मोड़ के समीप भी सड़क तालाब जैसा दिख रही थी. सड़क पर काफी अधिक पानी जमा होने के कारण यहां जाम जैसा नजारा बना हुआ था. वाहन काफी धीमी गुजर रहे थे.
मेन रोड में भी डेली मार्केट से लेकर एकरा मस्जिद चौक तक बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा था. बारिश का पानी यहां कई दुकानों में भी घुस गया.
जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप भी सड़क पर पानी भरा था. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण वाहन चालकों को यहां से वाहन लेकर गुजरने में काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें