Advertisement
रांची : नहीं मिला पुलिस बल टाल दिया गया जमीन अधिग्रहण का काम
रांची : पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को डोरंडा में प्रस्तावित अपोलो हॉस्पिटल के रास्ते के लिए जमीन कब्जे में लेने का काम नहीं हो पाया. मौके पर पहुंची नगर निगम और जिला प्रशासन टीम को लौटना पड़ा. उधर, जमीन अधिग्रहण की सूचना पर ग्रामीण सुबह से ही एकजुट होने लगे थे. […]
रांची : पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को डोरंडा में प्रस्तावित अपोलो हॉस्पिटल के रास्ते के लिए जमीन कब्जे में लेने का काम नहीं हो पाया. मौके पर पहुंची नगर निगम और जिला प्रशासन टीम को लौटना पड़ा.
उधर, जमीन अधिग्रहण की सूचना पर ग्रामीण सुबह से ही एकजुट होने लगे थे. लोगों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के जमीन अधग्रिहण की कार्रवाई की जा रही है. माैके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से हर तरफ टकराव की स्थिति बन रही है. बड़ा घाघरा में भी कमोबेश यही स्थिति है.
अपोलो जैसा निजी अस्पताल गरीबों के लिए नहीं खोली जा रहा है. सरकार ग्रामीणों से बात करके किसी प्रकार का निर्माण करे. समाजसेवी साधु तिर्की ने कहा कि लोग विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन जिस प्रकार चुपचाप जोर-जबर्दस्ती और धोखे से सरकार जमीन लेना चाहती है, वह ठीक नहीं है.
भूमि अधिग्रहण के लिए शर्तों के तहत मुआवजा देकर और ग्रामीणों को विश्वास में लेकर ही अस्पताल निर्माण की बात होनी चाहिए. इस अवसर पर विनोद लकड़ा, महेश लकड़ा, धन्ना उरांव, संजय कच्छप, मुकेश ठाकुर, दुर्गा कच्छप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement