Advertisement
रांची : बरियातू से चार बच्चे लापता अपहरण की जतायी आशंका
रांची : बरियातू के मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड के जीवन गली व मंडा बगीचा निवासी चार बच्चे 21 जून से लापता है़ं इस संबंध में बरियातू थाना में अंजू देवी के बयान पर सनहा दर्ज कराया गया है. जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं. नाबालिग होने के कारण बरियातू थाना में अज्ञात के […]
रांची : बरियातू के मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड के जीवन गली व मंडा बगीचा निवासी चार बच्चे 21 जून से लापता है़ं इस संबंध में बरियातू थाना में अंजू देवी के बयान पर सनहा दर्ज कराया गया है. जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं. नाबालिग होने के कारण बरियातू थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लापता बच्चों में मंडा बगीचा निवासी अंजू मुंडा का पुत्र मनीष मुंडा (10 वर्ष), संजय मिर्धा का पुत्र अभिषेक मिर्धा (11 वर्ष), जीवन गली निवासी कपिल सिंह का पुत्र पवन कुमार (11 वर्ष), जलेंद्र मुंडा का पुत्र नितिन मुंडा (14 वर्ष) शामिल हैं. सभी बच्चे अलग-अलग स्कूल में पढ़ते है़ं मनीष मुंडा संत अलबर्ट स्कूल के क्लास वन में पढ़ता है.
अंजू देवी ने बताया कि सभी बच्चे स्कूल बैग लिये हुए हैं. बैग में कुछ कपड़े भी है़ं बताया जाता है कि वे सभी मोरहाबादी मैदान में चाय का ठेला लगाने वाले महेश के पास जाते थे.
अंजू देवी ने सनहा में लिखा है कि जब वह 24 जून को मोरहाबादी मैदान में महेश के चाय के ठेला के पास बच्चों के बारे में जानकारी लेने गयी, तो वहां महेश का ठेला नहीं लगा मिला. बताया जाता है कि 21 जून की रात मान्या पैलेस में एक शादी समारोह में भी सभी बच्चे देखे गये थे़ उसके बाद से वे कहां लापता हो गये, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर, बरियातू थाना प्रभारी अजय केसरी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की है. पुलिस को पता चला है कि बच्चों के घर जाने पर उन्हें डांटा जाता था. इस कारण बच्चों ने दिल्ली काम करने जाने की बात कही थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सभी बच्चे दिल्ली चले गये हो़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement