20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : राहगीरों को रास्ता बताने के बजाय गुमराह कर रहे हैं ये साइन बोर्ड

रांची : वाहन चालकों की सहूलियत के लिए हर सड़क पर रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड (मार्ग संकेतक) लगाये जाते हैं. लेकिन, राजधानी में लगे रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड लोगों को रास्ता बताने के बजाय गुमराह कर रहे हैं. बाहर से शहर में आया कोई भी नया आदमी इनकी मदद से अपने […]

रांची : वाहन चालकों की सहूलियत के लिए हर सड़क पर रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड (मार्ग संकेतक) लगाये जाते हैं. लेकिन, राजधानी में लगे रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड लोगों को रास्ता बताने के बजाय गुमराह कर रहे हैं. बाहर से शहर में आया कोई भी नया आदमी इनकी मदद से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पायेगा.
रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड पर संबंधित इलाके का नाम और आगे पड़नेवाले गंतव्य के नाम व दूरी दर्ज होते हैं. इससे लोगों को पता चलता है कि वे मौजूदा समय में किस जगह पर हैं, गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें किस ओर मुड़ना होगा और कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी. जबकि, राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर लगे रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड पर गलतियों की भरमार है. कई जगहों पर पेड़ की डालियों के कारण ये ठीक से दिखायी भी नहीं देते हैं. कई जगहों पर तो रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड पर फुटपाथ दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है.
ये हाल है राजधानी में सड़क के साइन बोर्ड का
कांटाटोली चौक पर सड़क किनारे लगे एक रोड साइड साइन बोर्ड की स्थिति बेहद खराब है. इस बोर्ड पर रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता तो दिख रहा है, लेकिन बाकी जगहों के नाम और संकेत स्पष्ट नहीं है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों को परेशानी होती है. एक मोची ने इस साइन बोर्ड पर अतिक्रमण कर रखा है.
कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए कुछ दिनों पहले यहां जमीन अधिग्रहण के तहत कई मकान ढाह दिये गये थे, जिसका मलबा अब भी यहां पड़ा हुआ है. इस वजह से साइन बोर्ड साफ नजर नहीं आ रहा है.
कचहरी रोड में लगे साइन बोर्ड की स्थिति भी ठीक नहीं है. इस बोर्ड के पास ही एक महिला सब्जी बेचती है और कुछ कपड़े बेचनेवाले अपनी दुकानें लगाते हैं. इसके अलावा उसी बोर्ड के सामने ही दो जर्जर ठेले रख दिये गये है. इस वजह से इस बोर्ड पर अंकित संकेत स्पष्ट नहीं दिखाई देते हैं.
पथ निर्माण विभाग ने शहर में जगह-जगह रोड साइड और ओवरहेड साइन बोर्ड लगाये हैं. इनमें से कई साइन बोर्ड अंकित नामों में भी अशुद्धियां हैं. जैसे हरमू रोड पर में लगे रोड साइड साइन बोर्ड पर सहजानंद की जगह शहजानन्द लिखा हुआ है. युवराज होटल के पास लगे रोड साइड साइन बोर्ड पर डोरंडा की जगह डोराडा लिखा हुआ है. सूचना भवन के पास लगे साइन बोर्ड पर मोरहाबादी को मोराबादी लिखा गया है. कांटाटोली में लगे ओवरहेड साइन बोर्ड पर जमशेदपुर को जमशदपुर लिखा गया है.
इनपुट : आकांक्षा सिन्हा (इंटर्न)
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel