22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्लस टू स्कूलों में एक लाख बढ़ीं सीटें, पर मैट्रिक पास करनेवाले 59 हजार घट गये

सुनील कुमार झा रांची : राज्य में मैट्रिक के खराब रिजल्ट का असर इंटर में नामांकन पर भी पड़ रहा है. खासकर इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय में आधे से अधिक सीटें खाली रह जाती हैं. सरकारी प्लस टू विद्यालय में साइंस व कॉमर्स में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं […]

सुनील कुमार झा
रांची : राज्य में मैट्रिक के खराब रिजल्ट का असर इंटर में नामांकन पर भी पड़ रहा है. खासकर इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय में आधे से अधिक सीटें खाली रह जाती हैं. सरकारी प्लस टू विद्यालय में साइंस व कॉमर्स में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाती है. सरकार इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए एक ओर प्लस टू विद्यालय खोल रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य में मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है.
वर्ष 2018 में मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में रिकार्ड कमी आयी है. वर्ष 2017 में 3,14,287 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए थे. वर्ष 2018 में यह संख्या घट कर 2,54, 830 हो गयी है. इस वर्ष मैट्रिक पास करनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में वर्ष 2017 की तुलना में 59475 की कमी आ गयी है. राज्य में कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज मिला कर इंटर में लगभग चार लाख से अधिक सीटें हैं.
एेसे में अगर वर्ष 2018 में मैट्रिक पास शत-प्रतिशत विद्यार्थी भी राज्य के स्कूल-कॉलेज में नामांकन लेते हैं, तो भी लगभग डेढ़ लाख सीट खाली रह जायेगी. राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में राज्य में 280 नये प्लस टू उच्च विद्यालय खोले. राज्य में प्लस टू उच्च विद्यालयों की संख्या बढ़ कर 510 हो गयी. प्लस टू विद्यालय में एक संकाय में इंटर में नामांकन के लिए 128 सीटें स्वीकृत हैं. विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय मिला कर एक विद्यालय में 384 सीटें हैं. वर्ष 2016 से पहले राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में 88320 सीटें थीं. 280 प्लस टू विद्यालय खुलने से सीट की संख्या बढ़ कर 1,95,840 हो गयी. प्लस टू विद्यालयों में सीट की संख्या में 107520 की बढ़ोतरी हो गयी. एक ओर सरकार के प्लस टू विद्यालयों में सीट की संख्या एक लाख बढ़ गयी, तो वहीं दूसरी अोर मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या राज्य में 59 हजार घट गयी.
विद्यालयों में नियुक्त हो रहे 3080 शिक्षक
राज्य में खोले गये 280 नये प्लस टू विद्यालयों में पठन-पाठन वर्ष 2017 से ही शुरू है. गत वर्ष इन विद्यालयों में नामांकन भी लिया गया था. वर्ष 2017 में ही इन विद्यालयों में से आधे में साइंस व कॉमर्स संकाय में भी नामांकन नहीं हुआ था. इस वर्ष अब जब कि मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में 50 हजार की कमी अायी है, तो विद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थी नहीं मिलेंगे. इन प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा भी ली गयी है. विद्यालय में 3080 शिक्षक नियुक्त होंगे.
वर्ष 2018 में प्लस टू स्कूलों के पास परीक्षार्थी
साइंस संकाय का रिजल्ट
प्लस टू स्कूल का रिजल्ट पास विद्यार्थी
प्लस टू स्कूल हाइस्कूल तमाड़ 05
एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिमडेगा 01
प्लसलस टू हाइस्कूल टुंडी 04
प्लस टू हाइस्कूल जयनगर 04
बीआइटी प्लस टू हाइस्कूल मेसरा 01
छोटानागपुर राज प्लस टू हाइस्कूल रातू 02
एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिल्ली 02
श्री हरी प्लस टू हाइस्कूल तोरपा 03
आरके प्लस टू हाइस्कूल शिकारीपाड़ा 05
प्लस टू हाइस्कूल बरकागांव 01
प्लस टू हाइस्कूल अमरापाड़ा 04
कॉमर्स संकाय का रिजल्ट
आरके हाइस्कूल छतरपुर 01
आरके प्लस टू हाइस्कूल कांडी 04
बालिका प्लस टू उवि डाल्टनगंज 02
प्लस टू हाइस्कूल कुरडेग 05
प्लस टू हाइस्कूल मझगांव 02
एसएस प्लस टू हाइस्कूल केरेडारी 05
आरएसएमएस प्लस टू हाइस्कूल बुंडू 01
राज्य में इंटर की सीट
अंगीभूत कॉलेज 108816
प्लस टू हाइस्कूल 195840
इंटर कॉलेज 100000
डिग्री संबंद्ध कॉलेज 24000
मैट्रिक पास करनेवाले
वर्ष परीक्षार्थी
2014 360005
2015 3,24580
2016 317655
2017 314287
2018 254830
अंगीभूत कॉलेजों में बंद नहीं हुई पढ़ाई
राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होनी है. यूजीसी ने भी अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने का निर्देश दिया था. प्लस टू विद्यालय खाेले जाने के बाद अंगीभूत विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से इंटर की पढ़ाई बंद करने की बात कही गयी थी. फिर भी राज्य में नये प्लस टू विद्यालय तो खोल दिये गये, पर अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद नहीं हुई. वर्ष 2016 में इंटर के रिजल्ट में सुधार को लेकर गठित कमेटी ने भी कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने की अनुशंसा की थी, इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें