रांची : सिल्ली व गोमिया की नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सीमा देवी और बबीता महतो ने मंगलवार को विधायक पद की शपथ ली. स्पीकर दिनेश उरांव ने इन्हें शपथ दिलायी. इनके शपथ लेने के बाद महिला विधायकों की संख्या 11 हो गयी है. मीडिया से बातचीत में सीमा व बबीता ने कहा कि वे पहली बार विधानसभा आयी हैं. सीमा ने कहा कि सत्र के दौरान वे जेपीएससी नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली को उजागर करेंगी.
शिक्षा व विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को सदन में उठायेंगी. कहा कि चुनाव के दौरान कभी किसी से डरी नहीं़ यह नहीं सोचा कि उनके सामने कौन है? पूर्व विधायक व पति अमित महतो के संघर्ष को आगे बढ़ायेंगी. कहा कि उनके पति को फंसाया गया है. वे जनता की अदालत से बरी हो गये हैं. इधर, बबीता ने भी कहा कि शिक्षा के साथ ही क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को सदन में रखने का काम करेंगी.
बिना कंपीटिशन के 2019 का चुनाव पास करना चाहती है भाजपा : योगेंद्र
विधायक बबीता महतो के पति व पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि साजिश के तहत विपक्षी दलों के विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का काम किया जा रहा है. कोर्ट में गलत साक्ष्य देकर उन्हें फंसाया गया है. दुर्भावना से ग्रसित होकर 1993 के मामले में विधायक चंपई सोरेन को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.
