रांची : पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचु ने कहा कि रिम्स में पिछले दो दिनों में दर्जनों लोगों की मौत हाे गयी है. हड़ताल की घोषणा के साथ ही सरकार को सक्रिय होना चाहिए. लेकिन सरकार असंवेदनशील है. लोगों की मौत के बाद भी नींद से नहीं जागती है.
श्री बलमुचु ने कहा रविवार को सूचना के मुताबिक रिम्स के ओपीडी में महज चार रजिस्ट्रेशन हुए. इस अस्पताल में दूर-दराज से लोग आते हैं. लेकिन, सरकार ने ऐसी व्यवस्था बना कर रखी है कि गरीब नहीं आना चाहते. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग सड़क पर उतर रहे हैं. सरकार आम लोगों को बिजली-पानी तक नहीं पहुंचा पा रही है. पिछले 17 वर्षों तक इससे लचर सरकार राज्य के लोगों ने नहीं देखा है.