Advertisement
ठनका से चार लोगों की हुई मौत, बेड़ो में दो सगे भाई, नामकुम में बच्ची व लापुंग में बालक की मौत
14 लोग झुलसे बेड़ो में वज्रपात की पांच घटना. कई मवेशियों की भी हुई मौत बेड़ो : प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी. वहीं 14 लोग झुलस गये. पहली घटना नरकोपी थाना क्षेत्र के ईटा गांव में मंगलवार शाम करीब पांच बजे घटी. गांव के […]
14 लोग झुलसे
बेड़ो में वज्रपात की पांच घटना. कई मवेशियों की भी हुई मौत
बेड़ो : प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी. वहीं 14 लोग झुलस गये. पहली घटना नरकोपी थाना क्षेत्र के ईटा गांव में मंगलवार शाम करीब पांच बजे घटी. गांव के जमरूद्दीन अंसारी के दो पुत्र अख्तर अंसारी (18 वर्ष) व सोनू अंसारी (12 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार जमरूद्दीन अंसारी के मनरेगा कूप का निर्माण कार्य चल रहा था. शाम में आंधी-बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए जमरूद्दीन अंसारी दोनों पुत्र अख्तर व सोनू के साथ समीप के बंधना उरांव के घर चले गये. उनके साथ कुएं में काम कर रहे मजदूर भी थे.
इसी दौरान बंधना उरांव के घर पर वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से अख्तर व सोनू की मौत हो गयी. वहीं बंधना उरांव (50 वर्ष), उसकी बेटी बुधनी उरांइन (12 वर्ष), मुख्तार अंसारी (27 वर्ष), साबिर अंसारी (12 वर्ष), वाहिद अंसारी (18 वर्ष), सूरज महतो (28 वर्ष), लाल महेश (30 वर्ष) झुलस गये. सभी ईटा गांव के निवासी हैं.
दूसरी घटना दिघीया गांव में हुई. वज्रपात से सहोदरी देवी (50 वर्ष) व उसका पोता अमित गोप (12 वर्ष) झुलस गये. तीसरी घटना खत्री खटंगा गांव की है. यहां सुनुवा उरांव (28 वर्ष) वज्रपात से झुलस गया.
चौथी घटना जामटोली में घटी. यहां रामप्रीत गोप (28 वर्ष) व रमेश गोप (22 वर्ष) झुलस गये. जबकि पांचवीं घटना खक्सी टोली में हुई. यहां जगन्नाथ भगत (20 वर्ष) झुलस गया. वहीं वज्रपात से खिरदा के भवानी उरांव के दो बैल, ईटा के बंधना उरांव के एक बैल व इडरी गांव में दो बैलों की मौत हो गयी. सभी झुलसे लोगों का इलाज बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ प्रियंका सिंह की देखरेख में किया गया. गंभीर रूप से झुलसे बंधना उरांव, रामप्रीत गोप, रमेश गोप व सहोदरी देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतकों का शव अंत्यपरीक्षण के लिए बुधवार को रिम्स भेजा जायेगा.
सेरेंगटोली में बच्ची की मौत
नामकुम. लाली पंचायत के सेरेंगटोली निवासी सिमोन टोप्पो की 10 वर्षीय पुत्री स्मृति की मौत वज्रपात की चपेट में अाने से हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है.
मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने विधायक रामकुमार पाहन रिम्स पहुंचे व उपायुक्त से बात कर जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही. इधर अधिकारियों द्वारा अंचल द्वारा रिपोर्ट आने पर त्वरित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
तीन मवेशियों की हुई मौत
मांडर. गड़मी गांव में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे वज्रपात से विजय मिंज के दो मवेशियों की मौत हो गयी. दोनों मवेशी घर के आंगन में बांस के झुंड के नीचे बंधे थे. इसी क्रम में वज्रपात हुआ व मवेशी उसकी चपेट में आ गये. इधर चान्हो के बरहे गांव में भी ठनका से दुर्योधन गोप नामक किसान के एक गाय की मौत हो गयी.
बारिश में पेड़ के नीचे खड़ा था, गयी जान
लापुंग : माड़ी दर्मी टोली के संजय मुंडा के पांच वर्षीय पुत्र सूरज मुंडा की मौत 28 मई को वज्रपात से हो गयी. वह बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement